प्रदेश

रोटरी क्लब मंदसौर को मिले 10 अवार्ड

महावीर अग्रवाल 

 मन्दसौर २३ जुलाई ;अभी तक;  रोटरी मण्डल 3040 के वर्ष 2023-24 की अवार्ड सेरेमनी का आयोजन चित्तौड़गढ़ में हुआ। जिसमें रोटरी क्लब मंदसौर को 10 अवार्ड प्राप्त हुए।
                                      उपरोक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि गरिमामय समारोह में 300 रोटेरियन साथी की उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड रोटरी क्लब मंदसौर के तत्कालीन अध्यक्ष रोटे. पवन पोरवाल को दिया। साथ ही तत्कालीन सचिव रोटे. अनिल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड दिया गया। मण्डलाध्यक्ष रोटे. श्रीमती रितु ग्रोवर ने डिस्ट्रिक्ट 3040 के 112 क्लबों में से सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन का अवार्ड रोटरी क्लब मंदसौर के रोटेरियन सीए दिनेश जैन को दिया गया।
इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष अनीष मलिक, आगामी मण्डलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, संस्कार कोठारी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष नितिन डफरिया, अशोक तांतेड़, संजीव गुप्ता, धीरेन्द्र दत्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मण्डल की कार्यपालन सचिव (23-24) रो. दीप्ती कोठारी ने अवार्ड सेरेमनी में कहा कि  मंदसौर क्लब मंडल का दूसरा सबसे बड़ा क्लब है। क्लब ने इस वर्ष सेवा कार्यों में अद्वितीय कार्य किया है। मण्डलाध्यक्ष श्रीमती रितु ग्रोवर ने कहा कि मंदसौर क्लब ने वर्ष भर सक्रिय रहकर सेवा के अनेक कार्य किये है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मंदसौर को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट देहदान का अवार्ड, ब्लड डोनेशन का अवार्ड, रोटरी अंतर्राष्ट्रीय का प्रशस्ति पत्र, श्रेष्ठ नेत्र रोग शिविर, वृक्षारोपण आदि प्रोजेक्ट तथा रोटेरियन प्रवीण उकावत को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंदसौर रोटरी परिवार से श्रीमती सरोज पोरवाल, श्रीमती सोरभ जैन, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती ज्योति उकावत, श्रीमती सोनू चौधरी, सलोनी पोरवाल, सुरेन्द्र जैन योग गुरू, प्रवीण उकावत, दिनेश जैन, पवन पोरवाल, अनिल चौधरी, आशु पोरवाल आदि उपस्थित थे।
अवार्ड सेरेमनी का समारोह पहली बार रोटरी मंडल 3040 के क्षेत्र से बाहर जाकर चित्तौड़गढ़ में अवार्ड सेरेमनी चेयरमेन रोट. मनोज चांडक इंदौर व रोटरी क्लब इंदौर यूनाइटेड के अथक प्रयासों से शानदार रूप से आयोजित हुई।

Related Articles

Back to top button