प्रदेश

नगर में अवर्षा के भयावह हालात देखते हुए 26 जुलाई को महाउज्जैयनी मनाने का हुआ निर्णय

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ जुलाई ;अभी तक;  इस मानसून सत्र में मंदसौर नगर में लगातार अवर्षा की स्थिति बनी हुई है। हालात भयावह होते जा रहे हैं । अंचल और आसपास के क्षेत्रो में बरसात हो रही हैं लेकिन मंदसौर नगर ही वर्षा से अछूता है । यदि इस सप्ताह भी मानसून की बेरूखी रही तो नगर में हाहाकार की स्थिति हो जाएगी ।
चिंता के इन भावो के साथ नगरपालिका सभागार में मंगलवार की शाम नगर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रमुख समाजसेवियों, राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाज प्रमुखों की एक वृहद बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने की । बैठक में सर्वसम्मति से शुक्रवार 26 जुलाई को महाउज्जैयनी मनाने का निर्णय लिया गया । इस दिन पूरा नगर बंद रहेगा एक भी दुकान खुली नही रहेगी केवल मेडिकल स्टोर ही रविवार की पाली के आधार पर रोस्टरवाईस खूले रहेंगे ।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रातः 9.30 बजे विश्वपति शिवालय  पर सभी नगरवासी एकत्र होंगे और यहां से प्रार्थना वाहन रैली आरंभ होगी, विश्वपति शिवालय में दर्शन, पूजन और भजन करने के बाद नेहरू बस स्टेण्ड,भारत माता चौराहा, आजाद चौक घंटाघर, शुक्ला चौक, गणपति चौक, बड़ा चौक, धानमण्डी से वीर सावरकर ब्रीज होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर में सम्पन्न होगी।रास्ते में आने वाले सभी धर्मस्थलों पर रूक कर पर्याप्त वर्षा के लिए प्रार्थना की जाएगी। बैठक में हुई चर्चा के अाधार पर यह भी आव्हान किया गया कि सभी धर्मावलम्बी प्रातः 9 बजे के पूर्व अपने-अपने धर्मस्थल पर प्रार्थना, इबादत और अरदास करेंऔर 9.30 बजे अनिवार्य रूप से विश्वपति शिवालय पर एकत्र हो । प्रार्थना रैली पूज्य संतगणों, धर्मगुरू और धर्माचार्यो के सानिध्य में आरंभ होगी ।
बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि 26 जुलाई शुक्रवार को मंदसौर शहर की समस्त  व्यापारीक संस्थान के साथ-साथ हाथ ठेला, गुमटी, ऑटो, नगरसेवा अन्य परिवहन सेवा, निजी एवं शासकीय विद्यालय, कृषि उपज मण्डी, सब्जी मण्डी, होटल , रेस्टोरेंट, भोजनालय भी बंद रहेंगे ।
बैठक के आरंभ में महाउज्जैयनी के इस आयोजन की रूप रेखा श्री नरेन्द्र अग्रवाल ने प्रस्तुत की । उन्होने समस्त नगरवासियों की महाउज्जैयनी मनाने की भावना से बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित महानुभावों को अवगत कराया । नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने बैठक में उपस्थित महानुभावों तथा समस्त नगरवासियों से आव्हान किया कि शुक्रवार 26 जुलाई को आयोजित महाउज्जैयनी और प्रार्थना रैली में आवश्यक रूप से सम्मिलित हों  और समस्त व्यापारी अपना व्यापार -व्यवसाय बंद रखे ।
वरिष्ठ समाजसेवी गुरूचरण बग्गा ने बैठक में संबोधित करते हुए महाउज्जैयनी के इस आयोजन को सफल और सार्थक करने का आव्हान किया।चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय डोसी, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष शरद धींग,  समाजसेवी दृष्टानंद नैनवानी,पुष्पेन्द्र भावसार ,हिम्मत डांगी,पं.अरूण शर्मा, मनीष भावसार ,उमेश पारीख, आशीष गुप्ता,उर्मिला तोमर,यशवंत भावसार, प्रकाश पिपलोदिया, जगदीश काला, राजाराम तंवर, ललित पटेल, रत्नेश कुदार, आशीष अग्रवाल, हंसराज कबाड़ी, सत्येन्द्र सिंह सोम, रमेशचन्द्र सोनी, संजय तरवेचा, पं.दिलीप शर्मा, इन्द्रमोहन सैनी, गौरव कबाड़ी,बंशीलाल टांक,प्रदीप भाटी, गुरदीपसिंह छाबड़ा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
बैठक में विहिप के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह मण्डलोई, रूपनारायण मोदी, सुभाष गुप्ता, महेश भावसार, हरिशंकर शर्मा, डॉ.घनश्याम बटवाल,नंदकिशोर अग्रवाल,  कृष्णकुमार चिचानी,महेश सोमानी बकंट, राम कोटवानी,रमेशचन्द्र चन्द्रे,  अजीजल्लाह खान खालिद, राकेश दुग्गड, अप्रेश भण्डारी, नवीन सकलेचा, विनय पारीख, रमेश खत्री,रामलाल पटेल, विरेन्द्र कुमार भट्ट, भुपेन्द्र सोनी, फिरोज अली कापडिया,दिलीप कुमार सोमानी,रूपेश परमार, अमित चौहान, जगदीश गेहलोद, कृष्णचन्द्र चिचानी, सुरेशचन्द्र जैन, विरेन्द्र कुमार आर्य, वासुदेव सोमानी, राकेश मंत्री, बाबुलाल लौहार,भेरूलाल राठौर, प्रदीप कुमार बडोलिया, नंदू भाई आडवानी,अनंत तारे, ब्रजेश सेन मारोठिया, विजय गुप्ता, नंदकिशोर राठौर, प्रवीण मिण्डा,शेषनारायण माली, रोनक मिण्डा, राजेन्द्र कुमार पोरवाल, पंकज सेठिया, डॉ. राजेन््रद बोराना, हेमन्त बुलचंदानी, प्रवीण शर्मा, चेतन जोशी, मोहनलाल जोशी, डॉ.आरती जैन, बीना जैन, रमादेवी माथुर, नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, राकेश भाटी, आनंदीलाल पण्डया, विनोद ओझा, गोपाल पसारी,  राजेश गुर्जर, रमेश काबरा, अम्बालाल देवड़ा, आनंद भाटी, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिलीप मौर्य, विजय कोठारी, महेश भट्ट , मुकेश सोलंकी, सत्यनारायण सोनी, प्रहलाद बैण्ड वाले,लोकेन्द्र गंधर्व, राजेन्द्र जैन, नरेन्द्र जैन अन्ना, विजय ओसवाल, शंभुसेन राठौर, विजय परिहार, दयाराम चौहान,शाहरूख, अजय सोनी, प्रदीप सोनी,ओम सेठिया छत्रीवाला, कमलेश नागदा, प्रेमचंद सिसौदिया, दिलीप लक्षकार,जशवंत गेहलोद,प्रकाश पिपलोदिया,वर्दीचंद कुमावत, प्रकाश कल्याणी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।संचालन ब्रजेश जोशी ने किया।आभार कन्हैयालाल सोनगरा ने माना ।

Related Articles

Back to top button