प्रदेश

*23 जुलाई, 2024 को रतलाम मंडल पर गुड्स ट्रेनों की औसत गति 28.93 किमीप्रघं* 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ जुलाई ;अभी तक;  रतीय रेलवे का यात्री परिवहन के साथ माल लदान एवं उसे समय पर अपने गंतव्‍य तक  ये दो महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य है। इन दोनों को उद्देश्‍यों की पूर्ति करने में ट्रेन की गति का महत्‍वपूर्ण योगदान है।  पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल अपने इन दोनों उद्देश्‍यों को पूर्ति करने के लिए सतत प्रयासरत है और इसी का प्रतिफल है कि 23 जुलाई, 2024 को रतलाम मंडल पर गुड्स ट्रेनों की औसत गति 28.93 किमीप्रघं रही जो पिछले दो वर्षों के दौरान ‘ *अब तक की एक दिन की सर्वश्रेष्‍ठ गति’* है।  इसकी जानकारी देते हुए रतलाम मंडल के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेन परिचालन के क्षेत्र में रतलाम मंडल का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है । परिचालन से संबंधित विभिन्‍न विभागों के साथ कुशल समन्‍वय, ट्रेन परिचालन की सतत निगरानी, कुशल कार्य योजना के साथ कर्मीदल की उपयोगिता बढ़ाकर, रनिंग एवं क्रू के घंटे की सतत निगरानी एवं मार्ग का उचित आकलन कर 23 जुलाई, 2024 को 54 क्रैक ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसके परिणामस्‍वरूप ही 23 जुलाई, 2024 को गुड्स ट्रेनों की औसत गति 28.93 किमीप्रघं प्राप्‍त किया जा सका है।
रतलाम मंडल पैसेंजर ट्रेनों के साथ गुड्स ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन के लिए प्रयासरत है जिसमें आशातित सफलता भी मिल रही है।

Related Articles

Back to top button