प्रदेश

पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर नगर पालिका परिवार ने सामूहिक उजमनी मनाई

महावीर अग्रवाल

मंदसौर-२६ जुलाई ;अभी तक;  पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर कल शुक्रवार को रामघाट परिसर में सर्वसमाज द्वारा मंदसौर नगर व उसके आसपास के अंचल में सामूहिक उजमनी मनाई गई । सर्वसमाज के आह्वान पर आयोजित इस महा उजमनी के कार्यक्रम को लेकर मंदसौर नगर पालिका परिवार ने भी पूरे उत्साह से सहभागिता की,.

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में नगर पालिका के पार्षदगणो ने रामघाट परिसर में उजमनी मनाई। रूठे हुए इंद्र देवता को मनाने के लिए नगर पालिका के सभापतियों पार्षदगणो ने रामघाट परिसर में पूरे श्रद्धाभाव से उजमनी मनायी ।  इसके पूर्व प्रातकाल मंदसौर नगर में निकली संतगण प्रार्थना रैली में भी नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ नगरपालिका के जन प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की मंदसौर नगर के विभिन्न धार्मिक स्थान पर पहुंचकर भगवान से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना की गांधी चौराहा से प्रारंभ हुई इस प्रार्थना रैली के प्रारंभ में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने सदस्यगणों के साथ विश्वपति शिवालय पर भगवान शिव का अभिषेक किया तथा उनकी आरती की रैली के समापन पर श्रीमती गुर्जर ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के मंदिर में भी भगवान पशुपतिनाथ की पूजा व आरती की और भगवान से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना की व भोजन प्रसादी के पूर्व भगवान को भोग भी लगाया गया ,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंसीलाल जी गुर्जर निलेश जैन निर्मला चंदवानी रमेश ग्वाला दीपमाला रामेश्वर जी मकवाना कौशल्या जी बंधवार श्रीमती शांति देवी फरक्या नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष रफत पयामी  राम कोटवानी आशीष गोड कमलेश सिसोदिया गोवर्धन कुमावत माया जी भावसार शहजाद पटेल बब्बन युसूफ गोरी भावना बब्बू पमनानी अनूप माहेश्वरी पार्षद कमरू निशा जी प्रतिनिधि आरिफ भाई, दीपक गाजवा, अनिल मालवीय, भावना पमनानी, युसूफ गौरी, शहजाद पटेल ने भी सहभागिता की और समस्त अंचल  सहित मंदसौर नगर के सभी पेयजल स्रोतों में पर्याप्त जल संग्रहित होने की कामना की।

Related Articles

Back to top button