प्रदेश

14 खिलाड़ियों रेफरी कराते सेमिनार की एग्जाम पास की

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २९ जुलाई ;अभी तक;  जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के सचिव गगन कुरील ने बताया कि संस्था के 14  खिलाड़ियों ने आई.पी.एस विद्यालय में 28 जुलाई 2024 को संपन्न हुई कराते रेफरी सेमिनार में भाग लेकर श्रेष्ठ अंक लाते हुए सभी खिलाड़ी ने एग्जाम पास कर रेफरी बने।

रेफरी सेमिनार इंटरनेशनल रेफरी श्री अभिषेक सिंह राठौड़ द्वारा दिया गया। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं संस्था संरक्षक श्री अनिल कियावत, वरिष्ठ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रीतिपालसिंह राणा, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजय देवडा, प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, समाजसेवी श्री विजय कोठारी, आईपीएस स्कूल के प्रबंधक श्री भानुप्रतापसिंह राणा ने इस दौरान एग्जाम प्राप्त करने वाले रेफरियो सर्व श्री आदित्य पिता आनंद चनाल, धवल पिता विनय कुमावत, तुलसी पिता केशवदास बैरागी, यश पिता सुनील हिवे, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल, असमा पिता मोहम्मद रफीक, कृष्णा पिता चंद्रशेखर गढ़िया, भूपेंद्र पिता सुनील हिवे, तुषार पिता सत्यनारायण गुर्जर, यश पिता दिलीप सौलंकी, रेहान पिता  खालिद शाह, संदीप पिता राजू आर्य, आरती पिता राजू आर्य, आदित्य पिता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को कार्यक्रम के दौरान शुभकामनाये दी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संस्था संरक्षक श्री अनिल कियावत ने परिक्षा पास करने वाले परिक्षार्थियो को शुभकामनाये देते हुये कहा कि समय-समय पर प्राप्त होने वाला प्रशिक्षण एवं योग्यताये व्यक्ति की कार्यक्षमता बडाती है। मुझे आशा है कि परिक्षा पास करने वाले सभी रेफरी मैचो के दौरान सही एवं सटीक फैसले लेगे।
वरिष्ठ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रीतिपालसिंह राणा ने कहा कि इंडोर खेलो को आमजन के बीच में जाने एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। हमारी जहां भी आवश्यकता लगेगी हम हमेंशा सहयोग के लिये तैयार रहेगे।
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजेन्द्र देवडा ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार खेलो से संबंधित गतिविधियां जारी है। रेफरी परिक्षा पास करने वाले सभी प्रतिभागियो को मैं शुभकामनाये देता हूं।
इस दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, समाजसेवी श्री विजय  कोठारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर आफताफ आलम, सुनील जी हीवे ग्वाला, अशोक जी गहलोत, असलम खान, दिनेश जी चंदवानी, दुर्गेश जी बेलानी,एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश जी सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी, शाहिद जी मंसूरी, कमलेश जी डोसी, शाहिद जी हुसैन, यशवंत सिंह राठौर,  घनश्याम पुरोहित ,श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी रेफरी को बधाई  शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव श्री गगन कुरील ने किया व आभार आईपीएस विद्यालय के प्रबंधक श्री भानु प्रताप सिंह जी राणा ने माना।

Related Articles

Back to top button