प्रदेश

अनाज व्यापारी को चाय पड़ी भारी, करीब 60 लाख रुपए के लेनदेन को लेने गए व्यापारी की हुई मौत

महेश चांडक
छिंदवाड़ा ३१ जुलाई ;अभी तक;  शहर के गांधी गंज के अनाज व्यापारी महेश साहू को अपने 60 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर बातचीत करने गए व्यापारी की संदिग्ध परिस्थिति में नागपुर ले जाते समय मौत हो गई है जिसके बाद से सभी व्यापारियों मैं आक्रोश व्याप्त है पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लिया है
                            कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया की दिनांक 30 जुलाई को अनंत साहू ने शिकायत दर्ज कराई की मेरे चाचा महेश साहू ( उम्र 52 ) राजपाल चोक निवासी अपने रुपए के लेनदेन को लेकर राजपाल चोक निवासी सौरभ चौरसिया के निवास गए थे जिसके बाद सौरभ चौरसिया ने काल करके कहा की तेरे चाचा की तबियत खराब हो गई जिसके बाद तत्काल चाचा को शहर के 2 निजी हॉस्पिटल ले जाने के बाद उन्हें नागपुर रेफर किया गया जहा उनकी सौसर के पास मौत हो गई है।  घटना स्थल को सील कर दिया गया है फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है परिजन की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया गया है पी एम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा सामने आएगा,आरोपी से पूछताछ की जा रही है
                          मृतक के भतीजे अनंत साहू गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की आरोपी सौरभ चौरसिया ने पेय पदार्थ मैं कुछ मिलाकर घटना को अंजाम दिया है।  लगातार आरोपी चाचा को परेशान ओर धमकी देता था जब मेरे द्वारा चाचा को आरोपी सौरभ चौरसिया के घर से उठाकर नीचे लाया जा रहा था तब चाचा ने मुझसे कहा की सौरभ ने कुछ पेय पदार्थ मैं मिलाकर पिलाया है हमने शहर के दो निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहा उन्होंने नागपुर रेफर करा इस दौरान सौसर के पास चाचा की मौत हो गई है

Related Articles

Back to top button