प्रदेश
मंदसौर एम आर यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक अगस्त ;अभी तक; मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन की मंदसौर इकाई द्वारा विधायक विपिन जैन को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
दवा प्रतिनिधि यूनियन की मंदसौर इकाई द्वारा मॉल रोड स्तिथ विधायक कार्यालय पर विधायक विपिन जैन से मिलकर अपनी विभिन्न जायज मांगो से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया। मंदसौर शहर के लोकप्रिय विधायक विपिन जैन ने कहा की दवा प्रतिनिधियों द्वारा की गई मांगे बिलकुल जायज है जिसमे 26,000 न्यूनतम वेतमान का निर्धारण, आठ घंटे का काम सुनिश्चित करना, औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 2(एस) में कर्मकार में समायोजित करना और चार श्रम कानूनों को लागू ना करते हुए, सेल्स प्रमोशन एम्प्लाई एक्ट 1976 को सख्ती से लागू करना शामिल है। इन मांगो को मुख्यमंत्री जी और श्रम मंत्री जी को अवगत करा कर लागू करने का प्रयास करेंगे।
दवा प्रतिनिधि यूनियन के अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने कहा की मध्य प्रदेश एम आर यूनियन की सभी ईकाई में हमारी प्रमुख मांगो को लेकर माननीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी तारतम्य में हमने भी ज्ञापन सौंपा है और विधायक जी द्वारा इस पर पूरा समर्थन मिला है। यूनियन के सचिव मयंक चूनेकर द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश सोनी, अश्विनि तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, दीपक दीक्षित, लोकेश जैन, विनोद बसेर, भगवान माली, चंदन कुमार, मयंक राणा, संदीप भावसार, विकास गोस्वामी, धीरज गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।