प्रदेश

रोटरी क्लब ने यशोधर्मन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की योग पर कार्यशाला

महावीर अगवाल
मन्दसौर एक अगस्त ;अभी तक;  रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा स्थानीय यशोधर्मन माध्यमिक विद्यालय में योग पर कार्यशाला आयोजित वहां अध्ययनरत बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया।
                                  रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरु सुरेंद्र जैन द्वारा बच्चों से कहा कि योग क्रियाये शरीर की ताकत व लचीलेपन को बढ़ाती है। योगासन मांसपेशियों को मजबूत करते हैं, जिससे संतुलित शारीरिक विकास होता है। दूसरी और प्रतिदिन योग करने से स्मरण शक्ति का भी विकास होता है। कोई भी चीज का एक बार अध्ययन करने पर ही वह हमेशा याद रहती है।
इस अवसर पर बच्चों को पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गजेंद्र नारंग द्वारा प्रदान किए गए पौष्टिक बिस्कुट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम माली एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झवर, अजय नागोरी, ओम प्रकाश गोड, कपिल भंडारी, शशिकांत जोशी एवं रोटरी सेवक रमेश सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। आभार क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।

Related Articles

Back to top button