प्रदेश

सागरानंदसूरीश्वर जी के 150 वी जन्मजयंती पर 45 आगम का वरघोड़ा निकला

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ अगस्त ;अभी तक;  आगमो उद्धारक सागरानंदसूरीश्वर जी के 150 वी जन्मजयंती पर 45 आगम का वरघोड़ा चिद्पुष्प आराधना भवन में विराजित साध्वीवर्या हेमेंद्रश्रीजी म.सा. और साध्वीवर्या चारुदर्शाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 5 और रूपचांद आराधना भवन में विराजित साध्वीवर्या विशुद्धप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में निकाला गया। श्रीसंघ की महिला मंडल द्वारा 45 आगम को थाली में सजाकर अपने सिर पर इस वरघोड़े मंे धारण कर रखा था।
                       यह वरघोड़ा शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तलेरा विहार से दशरथ नगर चौराहा,आनंद गरबा चौराहा,गीता भवन रोड, जैन कॉलोनी होते हुए शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तलेरा विहार पर पहंुचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। आगमो उद्धारक सागरानंद सूरीश्वरजी के चित्र को बग्घी में लेकर बैठने का लाभ तेजपाल बापूलाल जैन (भावगढ़ वाला) परिवार द्वारा गया और आरती का लाभ कांतिलाल प्यारचंद पोरवाल दलौदा (वरमंडल वाला) परिवार द्वारा लिया गया।
प्रवक्ता शुभम पोरवाल (नंदावता वाला) बताया कि चतुर्थ दिवस शनिवार को जन्मदिवस के अवसर पर एक धान के आयंबिल का आयोजन व पंचम दिवस पर रविवार को गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर चल समारोह एवं धर्मसभा में श्री आदिनाथ पोरवाल जैन श्वेताम्बर मंदिर एवं धार्मिक संस्थान ट्रस्ट मंदसौर के अध्यक्ष निर्मल मच्छीरक्षक, उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन (हवेलीवाला), सचिव विनोद पोरवाल (डीएन), सहसचिव संजय जैन (चौमहला वाला), कोषाध्यक्ष समरथमल जैन (गांगड़ी), रमेशचन्द्र मच्छीरक्षक, सुरेशचन्द्र जैन (हवेलीवाला), श्रेयांश जबराशाह, योगेश पटेल, नेमकुमार जैन (डालर), महेश जैन (वरमण्डलवाला), नवीन पोरवाल (नंदावता वाला), जितेन्द्र पोरवाल (वरमण्डल वाला), नरेन्द्र जैन (मारवाड़वाला), श्री केसरिया आदिनाथ संघ रूपचांद आराधना भवन से दिलीप डांगी, मनोज जैन, छोटेलाल जैन, पारस जैन(सुवासरा वाला), मुकेश खिंदावत, सुरेश सुराणा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष दिनेश जैन (हवेली वाला), उपाध्यक्ष दिलीप जैन (वरमण्डलवाला), संजय पोरवाल (डीएन), सचिव कुशल पोरवाल (वरमण्डलवाला), विशाल जैन (अफजलपुरवाला), कोषाध्यक्ष विपिन जैन (चौमहला वाला), सहसचिव लोकेश जैन (मेम्बर सा.), प्रवीण पोरवाल (जावद वाला), ललित जैन (वरमण्डल वाला), पवन जैन (वरमण्डल वाला), निखिल मच्छीरक्षक, नितिन जैन (भावगढ़ वाला), रुपेश जैन (रतलाम वाला),  पियूष जैन (पानवाला), रोनक पोरवाल (नन्दावता वाला), रोहित मच्छीरक्षक, सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी एवं बाहर से पधारे साधर्मिक बन्धु एवं महिलाएं उपस्थित थी। धर्मसभा का संचालन ट्रस्ट सदस्य प्रमोद जैन भावगढ़वाला ने किया

Related Articles

Back to top button