प्रदेश

वन भूमि में काविज आदिवासियों की समस्याआें को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना २ अगस्त ;अभी तक; पन्ना जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाली तहसील शाहनगर, आदिवासी बाहुल्य कल्दा क्षेत्र की बड़ी खमरिया में आदिवासी दलित क्रांति सैंना बुंदेलखंड के तत्वाधान में खूंटा गाड़ो हल चलाओ सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया,

कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा एवं वीरांगना अवंती बाई के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि केपी सिंह बुंदेला, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा पत्तों की माला तथा रोरी चंदन से धूप दीप जलाकर पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम को गति दी गई, वहीं दूर दराज पठारी क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों से आए हुए आदिवासी वा दलित वर्ग सैकड़ो की तादात में महिला पुरुषों द्वारा जिले से उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण करते तिलक कर स्वागत बंदन किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी दलित क्रांति सेंना के जिला संयोजक केपी सिंह बुंदेला द्वारा अपने भाषण के माध्यम से उद्बोधन देते हुए जल जंगल जमीन एवं वन भूमि में काविज गरीब आदिवासियों को संबोधित करते हुए गरीबों की लड़ाई लड़ने बीड़ा उठाया है, संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा भी अपने वक्तव्यों से गरीब आदिवासियों एवं सभा को संबोधित किया,। उन्होने आंगे कहा कि हम सभी को संगठित रहने की जरूरत है। इसके लिए हम लोगो को कुछ भी खोना पड़े लेकिन लड़ाई जारी रहेगी। उक्त कार्यक्रम मे अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से संदीप द्विवेदी महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह ठाकुर, जनका बाई आदिवासी, सुनीता बाई, संदीप शर्मा, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, सुरेश बागररी, साहब सिंह, शत्रुघ्न सिंह कल्दा, धीरज सिंह, सहित सैकड़ो की तादात में आदिवासी वर्ग के महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button