प्रदेश

मुरैना में कांवड़ियों ओर कार चालक के बीच हुआ झगड़ा, फिर कोतवाली में हुआ राजीनामा.

देवेश शर्मा
मुरैना 3 अगस्त ;अभी तक; , मुरैना की नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर घिरौना मन्दिर के समीप कावड़िया और एक कर सवार लोगों के बीच कल साम जमकर झगड़ा हुआ।कावड़ लेकर जा रहे कावडियों एवम इस दौरान एक सफेद रंग की कार वहां से गुजरी कार कावड़ियों के काफिले को क्रॉस करने लगी। कावड़ियों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और कांवड़ियों का काफिला क्रॉस करके कार निकाल ली।यही झगड़े की वजह बन गई।
                             पुलिस ने बताया कि इस बात पर कावरिया नाराज हो गए और उनमें से एक एक कांवड़िया ने कार चालक की तरफ वाली स्क्रीन पर डंडा मार दिया। डंडा मारने से कार की स्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात से नाराज होकर कार चालक और उसके साथी कार से उतरे और उन्होंने कुछ कांवड़िया को पकड़ कर पीट दिया। इस बात से दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया ।
                          पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष थाने में आकर एक दूसरे की गलती बताने लगा। दोनों पक्ष एक दूसरे को घटना का दोषी करार दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया तो वे आपस मैं राजीनाम कर कोतवाली थाने से चले गए।

Related Articles

Back to top button