प्रदेश

दशपुर रंगमंच ने किशोर दा के जन्मदिन पर ‘‘ये शाम मस्तानी’’ कार्यक्रम आयोजित किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ४ अगस्त ;अभी तक;  दशपुर रंगमंच द्वारा प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार केे जन्मदिवस पर ‘‘ये शाम मस्तानी’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गायकों ने किशोर दा के गाये गीतों को सुनाकर समा बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत श्याम गुप्ता ने पल-पल दिल के पास गीत गाकर की। वही सावन की रिमझिम बारिश के बीच आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने गीत ‘‘रिमझिम गिरे सावन, सुलग-सुलग जाये मन’’ सुनाकर तालियां बटोरी। बारिश पर ही किशोर दा के गीत ‘‘एक लड़की भीगी भागी सी’’ लोकेन्द्र पाण्डे ने सुनाया।
आबिद भाई ने गीत  ‘‘रात कली एक ख्वाब में आई’’ सुनाया। सतीश सोनी ने गीत प्रसिद्ध गीत ‘‘ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम’’ गाया। योगेन्द्र गोविन्दानी ने गीत ‘‘मेरे नसीब में ए दोस्त तेरा प्यार नहीं’’ सुनाकर संगीत संध्या को आगे बढ़ाया।
डॉ. नीलेश नगायच ने गीत ‘‘मेरी उमर के नौजवानों’’ बखूबी प्रस्तुत किया। तेजकरण चौहान ने गीत ‘‘इससे पहले याद तू आये’’, हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘लहरों की तरह यादे’’, स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’’ को प्रस्तुत किया।

ललित बटवाल ने गीत ‘‘घूंघरू की तरह बजता ही रहा हूॅ’’ तथा लाल बहादुर श्रीवास्तव ने गीत ‘‘जीवन से भरी तेरी आंखे‘‘ व अभय मेहता ने गीत ‘‘कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा’’ को सुनाकर किशोर कुमार को सूरों भरी श्रद्धांजलित दी। ललिता मेहता व आनन्द श्रीवास्तव ने भी प्रस्तुति दी। संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।

Related Articles

Back to top button