प्रदेश

श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप ने 111 पौधों का रोपण किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ६ अगस्त ;अभी तक ; श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप के तत्वाधान में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर  विशाल स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ग्रुप के अध्यक्ष नीतू संजय मेहता ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सोशल ग्रुप के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गयाइस अवसर पर  111 पौधों का रोपण किया गया यह पधारोपण ऋषि आनंद की कुटिया और ऋषि आनंद के बगीचे में किया गया इसके अंतर्गत नीम, पीपल ,बिल पत्र,  एस्टोनिया, अशोक, शमी पारस पीपल, आवला ,गुलमोहर आदि सहित अन्य पौधे भी थे

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था जिसमें कई प्रकार के फलदार फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए ग्रुप के सभी सदस्यों ने न केवल पौधे लगाए बल्कि उनके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम भी उठाने का संकल्प लिया है ग्रुप के सचिव मंजू-महेंद्र मुजावदिया ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिले वह पर्यावरण संतुलन बना रहे इसके लिए संस्था द्वारा विभिन्न प्रजाति के 111 पौधे लगाए गए  .

इस अवसर पर ग्रुप बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके द्वारा पौधे लगाए गए
कार्यक्रम के दौरान समूह के कोषाध्यक्ष कृष्णा कैलाश गुप्ता ने कहा की वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है यह एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है हमें इन पौधों की देखभाल करनी है ताकि वह एक दिन विशाल वृक्ष बन सके और पर्यावरण को लाभान्वित कर सके
इस अवसर पर   सचिन अंगूर वाला धनोतिया हेमलता प्रकाश चंद गुप्ता  अलका अनिल मुजावदिया प्रमिला राजेंद्र गुप्ता विद्या कृष्ण कुमार गुप्ता रेखा प्रेम कुमार रतनावत गायत्री  मनोज पोरवाल डॉलर जगदीश पोरवाल रानू राकेश गुप्ता सुनीता गोविंद मुजावर दिया अनीता जगदीश गुप्ता प्रीति जगदीश घटिया गायत्री दिलीप मजावदिया प्रमिला सुरेन्द्र संघवी मीना विवेक पोरवाल डॉक्टर राजमल सेठिया सुरक्षा सुमित वेद जगदीश चौधरी संगीता कृष्ण कुमार मोदी रेखा राजेश मंडवारिया प्रवीण गुप्ता प्रीति गौरव रतनावत प्रिया कमलेश धनोतिया प्रतिभा रामनिवास फरकीया मधुरम जितेन्द्र पोरवाल हंसा राघवेंद्र डबकरा अनीता राजेंद्र पोरवाल अलका राधेश्याम गुप्ता अनीता ओमप्रकाश चौधरी आदि बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button