प्रदेश

वार्ड नं. 22 के इन्द्रानगर के शासकीय बगीचे पर अवैध अतिक्रमण का प्रयास सीएमओ लगाये ध्यान

महावीर अग्रवाल 


मन्दसौर ७ अगस्त ;अभी तक ;  वार्ड नं. 22 के रेवास देवड़ा के इन्द्रा नगर कॉलोनी है जो नगरपालिका की है। वहां स्थित बगीचे की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर तीन लोगों ने अलग-अलग जगह घेरकर, जाली, एंगल एवं गेट एवं ताले लगाकर निजी बगीचे का निर्माण कार्य जबरदस्त तरीके से हो रहा है। इससे रहवासियों में भारी रोष है।
                         विजय विहार ने विज्ञप्ति में कहा कि नगर में नगर पालिका के और भी बगीचे है जिनकी दुर्दशा हो रही है। कुछ बगीचों में तो राजनीतिक नेताओं की दादागिरी से वे बगीचे ऐसे हो गए है जैसे वो उनकी निजी जमीन जो और नगर पालिका उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ी है। ऐसे बगीचों की जमीन या तो लोगो को बेच दी जाए ताकि लोग वहां अपना मकान खड़ा कर सके या नगर पालिका उन जमीनों को सुरक्षित कर उन पर सुंदर बगीचे बनाए ताकि रहवासियों को सुकून मिल सके।नगरपालिका अध्यक्ष एवं नगरपालिका सीएमओ से रहवासियों की विनम्र अपील है कि इस बगीचे की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जावे एवं इस बगीचे का सीमांकन कर उसे सुरक्षित करने के लिये बाउण्ड्रीवाल खिंची जाये। एवं आम जनता को राहत प्रदान करें।

 

Related Articles

Back to top button