प्रदेश

इंदिरा सागर के 12 एवं ओंकारेश्वर के पांच गेट खोले गए

प्रदीप सेठिया
बड़वाह ७ अगस्त ;अभी तक ; नर्मदा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपरी इलाके में वर्षा होने से तवा एवं बरगी बांध का पानी छोड़ा गया।
                          यह जल निमाड़ क्षेत्र में स्थित इंदिरा सागर में संग्रहीत होने से बांध में जल स्तर की वृद्धि होने से आज बुधवार 12 गेट खोले गए तथा ओम्कारेश्वर बांध के भी पांच  गेट से आज पानी छोड़ा गया जिससे नर्मदा के तटीय इलाके एवं निचली बस्तियों को अलर्ट प्रशासन द्वारा कर दिया गया ओंकारेश्वर बड़वाह क्षेत्र में नर्मदा में जल स्तर में वृद्धि हुई

Related Articles

Back to top button