प्रदेश

समाजसेविका रजनी साहू लगातार महिलाओं को करा रही योगा अभ्यास भारी, संख्या में योगा अभ्यास का लाभ ले रही महिलाए

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अगस्त ;अभी तक ;  छत्रसाल पार्क में प्रतिदिन दर्जनो महिलाए योगा करने के लिए पंहुच रही है जिले की समाजसेवीका तथा योगा अभ्यास मे निपुण रजनी साहू द्वारा प्रतिदिन सुबह 06 बजे से योगा अभ्यास कराया जाता है इस दौरान अनेक प्रकार की आसने तथा विभिन्न प्रकार की व्याम बताये जाते है। जिसके चलते महिलाए लगातार स्वास्थ लाभ ले रही है।

वर्तमान समय मे लोगो को अनेक प्रकार की बीमारीयां जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायरायड, घुटनो मे दर्द आदि से छुटकारा के लिए योगा अभ्यास सबसे बडी औषधी है। श्रीमती रजनी साहू ने बताया कि यदि प्रतिदिन कोई भी व्यक्ति नियम अनुसार योगा अभ्यास मे शामिल आसनो को सही ढंग से करेगा तो निश्चित रूप से हर प्रकार की बीमारीयों मे उसे फायदा मिलेगा। उन्होने जिला मुख्यालय की सभी महिलाओं से प्रतिदिन छह बजे से छत्रसाल पार्क में पंहुचने की अपील की है तथा योगा अभ्यास का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button