प्रदेश

जिले की जरूआपुर निजी खदान में मिला बेशकीमती सत्तार लाख से अधिक का हीरा, परिवार मे खुशी की लहर

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अगस्त  ;अभी तक ;  पन्ना जिला हीरा नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां पर हीरा की खदाने संचालित होती है। पन्ना की पावन धरती में अनेक लोग रंक से राजा बन गये है तथा कब किसकी किस्मत चमक जाये यह कहा नही जा सकता। लगातार पन्ना जिला मुख्यालय के आस पास लगें क्षेत्र मे संचालित हीरा खदानो से हीरे मिल रहें है।

इसी कड़ी में पन्ना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मनोर ग्राम पंचायत अन्तर्गत जरूआपुर ग्राम में किसान दिलीप मिस्त्री को 16.10 कैरिट का हीरा उसकी निजी कृषी भूमि की खदान से मिला। जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा किया है। उसकी कीमत 75 से 80 लाख आंकी जा रही है। उक्त निजी खदान में दिलीप मिस्त्री सहित चार अन्य साथी पाटनर रहे है। उक्त हीरा से मिलने वाली राशि सभी आपस में बांटेगें।

ज्ञात हो कि इसके एक हप्ते पूर्व पटी खदान में 19.22 कैरिट का हीरा एक गरीब आदिवासी को मिला था। इस प्रकार लगातार पन्ना जिले की धरती हीरा अगल रही है।

Related Articles

Back to top button