प्रदेश

बिना मेंड बंधान का कार्य कराये राशि हड़प गये सरपंच, सचिव

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अगस्त ;अभी तक ;  जिले में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर चल रहा है। सबसे अधिक भ्रष्टाचार का खेल ग्रामीण विकास अन्तर्गत ग्राम पंचायतो मे किया जा रहा है। जहां पर निर्माण कार्यो को कराये बिना ही फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि हडप कर ली जाती है। विकास मूलक, हितग्राही मूलक योजनाओं मे भी सरपंच, सचिव द्वारा फर्जीवाडा लगातार किया जा रहा है। अनेको बार शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही न होने के कारण भ्रष्ट जिम्मेवारो के होसले बुलंद है।

इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत चिकलहाई का प्रकाश मे आया है। आवेदक श्याम लाल चौधरी पिता जोहरिया चौधरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम दिये गये आवेदन मे उल्लेख किया गया कि मेरे नाम वर्ष 2022 में ग्राम पंचायत द्वारा मेड़ बंधान का कार्य स्वीकृत किया गया था। लेकिन ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच तथा सचिव शेलेस रावत द्वारा खेत में कोई भी मेंड बंधान का कार्य नही कराया गया। उसके बावजूद उक्त मेंड बंधान के नाम पर 28 हजार 9 सौ रूपये की राशि फर्जी मजदूरो के नाम भुगतान करके बंदर बाट कर ली गई। उक्त मामले में यह भी हास्प्रद पहेलू प्रकाश मे आया है कि उक्त ग्राम पंचायत में पुष्पेन्द्र सिंह, लता मिश्रा, सविता, बसंत आदि नाम के मजूदर भी नहीं है। उसके बावजूद उक्त मजदूरो के नाम पर राशि आहरित करके हडप कर ली गई है। स्थानीय लोगो ने संबंधित सरपंच, सचिव उपयंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने तथा हडप की गई राशि वसूल करने की मांग की है तथा उक्त राशि आवेदक को दिलाये जाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button