प्रदेश

अमलोरी में मनाया गया “कराते” का दीक्षांत समारोह, प्रिंस कुमार को मिला ब्लैक बेल्ट 

एस पी वर्मा
सिंगरौली १२ अगस्त ;अभी तक ;    शिकोकाई कराते इंटरनेशनल ब्रांच सिंगरौली एवं सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अमलोरी कोयला परियोजना के आफीसर्स क्लब में खेल मिश्रित युद्ध कला “कराते” का दीक्षांत (बेल्ट वितरण) समारोह सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि नगर निगम सिंगरौली के स्पीकर देवेश पाण्डेय, अमलोरी परियोजना के हिमांशु दुबे विशेष रूप से मौजूद रहे।
                                      इस अवसर पर सिंगरौली जिला के वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक  परमानन्द चौरसिया, कमलेश गुप्ता,भोला वर्मा, अजय बसोर, राजनीति दिनकर(सतना), बृजेश सिंह, अक्षम शाह,सिंटू साकेत आदि के द्वारा कराते की परम्परागत शैली में प्रिंस कुमार को ब्लैक बेल्ट एवं अन्य प्रशिक्षाणार्थियों को विभिन्न कलर बेल्ट पहनाया गया। जबकि प्रमाणपत्र मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया। अपने उद्बोधन के दौरान मुख्य अतिथि श्री शाह ने इस अद्भुत कला के विकास, प्रचार -प्रसार की दिशा में सिंगरौली डिक्सट्रिक्ट कराते एसोसिएशन के प्रयासों और उपलब्धियों की प्रसंसा करते हुए जिला के कराते खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button