भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेत्रत्व मे निकाली गई तिरंगा यात्रा
दीपक शर्मा
पन्ना १३ अगस्त ;अभी तक ; भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत पन्ना स्थित अपने निवास पर तिरंगा लगाया।
श्री शर्मा ने तत्पश्चात बूथ क्रमांक 204 के बूथ अध्यक्ष रिक्की सारवान के निवास पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज लगाया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने लोकतंत्र सेनानी शिवबिहारी श्रीवास्तव के निवास पहुंचकर उनका सम्मान किया एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया। इसके पश्चात् युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मोटर साईकिल तिरंगा यात्रा रैली मे शामिल हुए इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पन्ना जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, जयप्रकाश चतुर्वेदी, सतांनद गौतम, श्रीमती मीनाराजे सिंह, श्रीमती मीना पांडे एवं श्रीमती शारदा पाठक सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।