प्रदेश

सैनिक स्कूल मंदसौर के नवीन प्रवेशी कैडेट्स का हुआ वर्दी सेरेमनी कार्यक्रम

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १४ अगस्त ;अभी तक ;   सैनिक स्कूल मंदसौर के सत्र 2024- 25 के नवीन प्रवेशी कैडेट्स का वर्दी सेरेमनी कार्यक्रम जोश व उत्साह के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में घोष के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का सभागार में प्रवेश हुआ । दीप प्रज्ज्वलन व सैनिक स्कूल गीत के बाद सम्मानीय मंच का स्वागत भूतपूर्व सैनिक कोमल प्रसाद माली व दिग्विजय सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया ।

वर्दी सेरेमनी की शुरुआत में नवीन कैडेट्स ने कदम ताल करते हुए जोश के साथ सभागार में प्रवेश किया । नवीन प्रवेशी कैडेट्स को कार्यक्रम के अतिथि महानुभावों व कक्षा 7 के कैडेट्स के द्वारा बैरेट पहनाई गई, यह क्षण सभी के रोंगटे खड़े कर देने वाला था । कैडेट्स के द्वारा राष्ट्रभक्ति व जोश से ओतप्रोत गीत, स्वरचित कविता व भाषण प्रस्तुत किया गया । 200 कैडेट्स के द्वारा सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए एक कैडेट के पूरे दिन की दिनचर्या का प्रस्तुतीकरण किया गया जो की सभी को भाव विभोर कर देने वाला था ।

इस अवसर पर कैडेट्स कैबिनेट 2024- 25 के कैडेट्स का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ । स्कूल कैप्टन के रूप में कैडेट जगदीश रंजन को चुना गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्र ने कहा की १५ अगस्त के उत्साह को मन में अवश्य रखना चाहिए किंतु १४ तारीख को हुए बलिदानों को भी नहीं भूलना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती के क्षेत्रीय सह मंत्री श्री प्रकाश धनगर ने कहा की ये नन्हें- नन्हें छात्र सैनिक हमारे देश का आने वाले भविष्य हैं। कार्यक्रम के दौरान भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव महोदय श्री अशोक पारीख, समिति सहसचिव व सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के वरिष्ठ श्री गुरु चरण बग्गा, मंदसौर विभाग के विभाग समन्वयक श्री राघवेंद्र देराश्री,  केशव नगर विद्यालय की समिति प्रोफेसर राजेंद्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री रविंद्र सोहनी,समिति  कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, समिति की सदस्या श्रीमती वर्तिका पारीक, श्री रविंद्र पांडे, समिति के शासकीय प्रतिनिधि श्री दिलीप डाबी, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, अभिभावक गण, आचार्य परिवार व कैडेट्स उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button