प्रदेश

एक दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर की मानव सेवा, ब्लड बैंक में नहीं है पर्याप्त मात्रा में रक्त

दीपक शर्मा

पन्ना १७ अगस्त ;अभी तक ;  पन्ना जिला मध्य प्रदेश का वह जिला है जहां पर पन्ना की धरती हीरा उगलती है और पन्ना के  प्राचीन मंदिरों एवं टाइगर रिजर्व को देखने के लिए प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से भी लोग पन्ना पहुंचते हैं। मगर पन्ना जिले की दुर्दशा यह है कि ना तो पन्ना जिले में अच्छे डॉक्टर रह गए हैं और ना ही पन्ना जिले के ब्लड बैंक में खून बचा है । जिससे मरीजों के  परिजन अपने मरीजों का जीवन बचाने के लिए उन्हें बाहर बडे शहरो मे ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लेकिन गरीब लोग ईलाज के आभाव में दम तोड देते है।

पन्ना जिले मे जन प्रतिनधियों की उदासीनता के चलते डॉक्टरो की भारी कमी है। उसके बावजूद डॉक्टर लाने मे प्रयास नही किये जाते है समय समय पर रक्तदान शिविर भी लगाये जाना चाहीए। जिससे लोगो को रक्त उपलब्ध हो सकें। ब्लड बैंक मे रक्त पर्याप्त मात्रा मे तथा अनेक ग्रुपो का उपलब्ध नही रहता है। जिससे लोग भारी परेशान रहते है। लेकिन युवा समाजसेवीयों द्वारा मानवता दिखाई जाती है। जिससे अनेक लोगो का जीवन बच जाता है। इसी कड़ी में अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी रानी बक्श पति, जुल्फिकार उम्र 35 वर्ष को ए पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। बिलखुरा निवासी प्रिया पटेल पति मोतीलाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी बिलखुरा को ए पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। सुरेंद्र सिंह परमार अपने 75 वर्षीय वृद्ध ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष को बी पॉजिटिव खून की जरूरत थी। पन्ना शहर के सोहेब खान पिता अब्दुल जमील उम्र 29 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना द्वारा आज 29 बी वार रक्तदान किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में सबसे पहले अपने मित्र की माता जी को पहली बार खून दान किया था। शिवम कुशवाहा द्वारा सुरेंद्र सिंह परमार के पिताजी को आज सातवीं बार खून दान किया गया है। शिवम कुशवाहा श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के सेवादार एवं एनएसएस वालंटियर  के रूप में कार्य करते हैं। मोहसिन खान पिता मुस्ताक हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना द्वारा मोतीलाल पटेल निवासी बिलखुरा की धर्मपत्नी प्रिया पटेल को स्वेच्छा से आज छठवीं बार खून दान दिया गया है। गौरव सिंह भदोरिया निवासी पन्ना हाल निवास छतरपुर वन विभाग के बाबू द्वारा ओमप्रकाश विश्वकर्मा को आज पहली बार स्वेच्छा से खून दान किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार मोदी द्वारा पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील, की कल्याणपुर निवासी रानी बक्श को आज चौथी बार स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है। उक्त कार्य के लिए समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी की हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जो लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। लोगो द्वारा उनकी सराहना की जाती है।

Related Articles

Back to top button