प्रदेश
श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन ने मनाया सावन उत्सव, लहरिया क्वीन बनी आकांक्षा जैन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक ; श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन द्वारा निजी रिसोर्ट में सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 संगठन सदस्य मौजूद रही। कार्यक्रम में अतिथि व निर्णायक के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षाविद श्रीमती सुनिता गोधा व श्रीमती सरिता अग्रवाल उपस्थित हुई। संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम के दौरान लहरिया क्वीन कॉम्पिटिशन भी आयोजित हुआ जिसमें रैम्प वॉक, इंट्रोडक्शन व सावन स्पीच के तीन राउण्ड में लहरिया ड्रेसअप में 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जब एक के बाद एक प्रतियोगी सदस्यों ने रैम्प पर पोज दिए तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
इस अवसर पर श्रीमती शालिनी झांझरी, पीनल भूता, मोनिका विनायका व शिखा जैन ने रक्षाबंधन के दिन 700 मुनियों पर हुए उपसर्ग को दूर करने का चित्रण अपनी प्रस्तुति में किया। रानी अग्रवाल व रीना जैन ने स्वतंत्रता दिवस पर आधारित देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, प्रज्ञा दोशी, जागृति गर्ग, रिया गर्ग तोरल जैन व दीपशिखा जैन ने लहरिया गीतों पर मनमोहक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगठन संरक्षक संतोष सेठी, सुशीला भूता, संगीता गर्ग, विद्यादेवी जैन डॉ. कमला जैन व उषा सोगानी का भी स्वागत किया गया ।
अतिथि स्वागत अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी, महामंत्री संगीता जैन, रश्मि सिंघई, भारती अग्रवाल, पूजा गांधी तथा कोषाध्यक्ष उषा पाटनी व चंचल मित्तल ने किया।
साथ ही पूरे दिगम्बर जैन समाज की महिला संस्थाओं की पदाधिकारीगण का भी स्वागत किया गया जिनमें श्रीमती सुलोचना कोठारी, सुषमा झांझरी, नीलू पाटनी, प्रेरणा बाकलीवाल, सुनीता जैन, रक्षा कियावत, भारती अग्रवाल, मंजू भूता, माया गांधी, बाला दोषी, सीमा बंडी व तोरल जैन का स्वागत किया गया।
लहरिया क्वीन श्रीमती आकांक्षा जैन घोषित की गई। जिनका लहरिया क्राउन व लहरिया सेशे पहनाकर सम्मान किया व द्वितीय स्थान पर रही श्रीमती प्रेमलता मिण्डा को टियारा व सेशे पहनाया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, स्वागत भाषण अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने दिया, संचालन मोनिका विनायका ने किया, आभार महामंत्री संगीता जैन ने माना।
साथ ही पूरे दिगम्बर जैन समाज की महिला संस्थाओं की पदाधिकारीगण का भी स्वागत किया गया जिनमें श्रीमती सुलोचना कोठारी, सुषमा झांझरी, नीलू पाटनी, प्रेरणा बाकलीवाल, सुनीता जैन, रक्षा कियावत, भारती अग्रवाल, मंजू भूता, माया गांधी, बाला दोषी, सीमा बंडी व तोरल जैन का स्वागत किया गया।
लहरिया क्वीन श्रीमती आकांक्षा जैन घोषित की गई। जिनका लहरिया क्राउन व लहरिया सेशे पहनाकर सम्मान किया व द्वितीय स्थान पर रही श्रीमती प्रेमलता मिण्डा को टियारा व सेशे पहनाया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, स्वागत भाषण अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने दिया, संचालन मोनिका विनायका ने किया, आभार महामंत्री संगीता जैन ने माना।