प्रदेश

दबंगो ने दलित सरपंच पति सहित आधा दर्जन पर किया प्राण घातक हमला, सरपंच ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना २२ अगस्त ;अभी तक ;  आजादी के सत्तर साल बीत जाने के बावजूद आज भी देश में दबंगो का कहर दलितो पर जारी है, तथा सरकार द्वारा विभिन्न पदो के लिए आरक्षण कर दिये गये है। लेकिन उक्त पदो का आरक्षण दबंगो को बर्दाश्त नही है, इसी के चलते आये दिन दलितो पर अत्याचार लगातार हो रहें है।

इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बराछ का प्रकाश में आया है, जहां पर दलित पारवती प्रजापति सरपंच है जिसके द्वारा 21 अगस्त को गांव में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था तथा उक्त कार्य की देखरेख उसके पति संतोष प्रजापति द्वारा किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के दबंगो को दलित की सरपंची रास नही आ रही थी, और उन्होने सरपंच पति तथा उसके परिवार पर लाठी डंडो से प्राण घातक हमला कर दिया। जिसमें लगभग आधा दर्जन परिवार के लोग घायल हुए है। जब उक्त पीड़ित परिवार पुलिस चौकी बराछ मे शिकायत करने गये तो पुलिस ने उन्हे पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट करने की बात कहते हुए पन्ना लाने लगे, इस दौरान फिर से पुलिस के सामने ही उक्त दबंगो द्वारा संबंधितो पर फिर से लाठी डंडो से हमला किया गया। बराछ चौकी प्रभारी शिशिर मंडल तथा उनका स्टाप तमाशा बीन बना देखता रहा। किसी प्रकार उक्त लोग पन्ना कोतवाली आये जिसमें फरियादी संतोष प्रजापति पिता मगना प्रजापति उम्र 37 वर्ष द्वारा रिपार्ट दर्ज कराई गई। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि 9 बजे वह पंचायत द्वारा स्वीकृत नाली निर्माण का कार्य करा रहा था। इसी दौरान राजूराजा उर्फ बृजेन्द्र सिंह तथा राहुल सिंह, रघु सिंह, राजू सिंह, विक्रम सिंह सभी ने एक साथ मिलकर हमला कर दिया, जिसमें संतोष प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, सहित अन्य को भी चोटे आई है। पुलिस ने उक्त मामले में बीएनएस धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 3(1द), 3(1ध) अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है। पीडितो को जिला अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया था। लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उन्हे सामान्य ढंग से ईलाज करके घर के लिए भगाने का प्रयास किया तथा उन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती भी नही किया गया। उधर बराछ चौकी प्रभारी उनका बिना डॉक्टरी कराये ही भाग गयें। तत्पश्चात् पीडित जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एस साई कृष्ण थोटा से अपनी फरियाद लेकर पंहुचे पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीडितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये। उसके बाद पीड़ित जिला अस्पताल मे भर्ती हो कर ईलाज करा रहे है। पीडितो के शरीर मे गंभीर चोटे होने के बावजूद डॉक्टरो द्वारा संवेदनशीलता नही दिखाई है। उक्त मामले में ग्राम पंचायत बराछ की सरपंच पार्वती प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते है, न्याय दिलाने तथा दोषीयो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button