प्रदेश

सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा को लेकर छत्रसाल महाविद्यालय में कार्यक्रम संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना २२ अगस्त ;अभी तक ;  आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा जारी मासिक कैलेंडर के तहत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस पर विषय “सौर ऊर्जा एवं पवन  ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर“ पर व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के कला एवं वाणिज्य भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एस. के. पटेल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपीईबी पन्ना शाखा के मुख्य अभियंता सी. पी. सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी. एन. जायसवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के महत्व को बताया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं  वक्ता सी. पी. सिंह ने सर्वप्रथम पवन ऊर्जा क्या है, यह कैसे बनता है, पवन ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारको के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात सौर्य ऊर्जा के तहत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि वर्तमान समय यदि हम अपने घरों में सोलर पैनल लगवाते है तो सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिलेगी। यह सब्सिडी बाद में समाप्त भी की जा सकती है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव गोपाल सिंह, डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. नंद कुमार पटेल, डॉ. निशांत खरे, डॉ. अरविंद निषाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम कें जिला नोडल अधिकारी सिद्धू सिंह, सह सयोजक डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. कविता परवंदा, डॉ. अनुराधा चौरसिया व अन्य प्राध्यापक साथी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पराज सिंह द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सचिन गोयल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button