श्री निशांत शर्मा, मंदसौर द्वारा भारत एवं मलेशिया के प्रधानमंत्री के समक्ष तबला वादन की प्रस्तुती
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ अगस्त ;अभी तक ; पलता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर के सहायक व्याख्याता श्री निशांत शर्मा ने तबले पर एवं सितार पर सुश्री संस्कृति वाहने, उज्जैन, संतूर पर सुश्री प्रकृति वाहने, उज्जैन के द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2024 हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मेलशिया के प्रधानमंत्री श्री दातो सेरी अनमवर इब्राहिम के समक्ष प्रस्तुति दी गई। यह कार्यक्रम मलेशिया के प्रधानमंत्री के भारत आगमन पर स्वागत हेतु आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में दोनो देशों के प्रधानमंत्री के साथ भारत के माननीय विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर प्रसाद, भारतीय एन.एस.ए. प्रमुख श्री अजीत ढोभाल एवं अन्य प्रमुख 20 सदस्य मौजूद रहें। दल द्वारा अपनी प्रस्तुती में रागों के साथ साथ मलेशिया के गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसे मलेशिया एवं भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय जनों ने प्रस्तुती हेतु पुरे दल को बधाई एवं आशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम के सफल पूर्ण होने पर लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्र्रिवेदी, जनभागीदारी समिति विधायक प्रतिनिधि श्री विश्वास दुबे, डाॅ. अल्पना रानी गांधी, श्री दीपक कुमार राव, श्री अतुल कुमार साकेत, श्री नितेश राठौर एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार ने श्री निशांत शर्मा को बधाईयां प्रेषित की