प्रदेश

तीन दिन से मनोर ग्राम पंचायत में छाया अंधेरा, बिजली हुई गुल, ग्रामवासी परेशान

दीपक शर्मा

पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक ;  पन्ना विधानसभा अन्तर्गत जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर मनौर ग्राम पंचायत में बिजली की समस्या पैदा हो गई है। बिगत तीन दिवस मे ग्राम मनौत तथा उसके अन्तर्गत आने वाले ग्रामो मे बिजली नही है। जिससे लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मनौर, जरूआपुर, टपरियन आदि ग्राम पन्ना टाईगर रिजर्व से लगें हुए है। जिससे जंगली जानवरो का खतरा भी लगातार बना हुआ है तथा वर्षात के समय में जीव जन्तु भी मारी मात्रा में निकलते है। जिससे कभी भी जनहानी होने की संभवना बनीं हुई है।

लोगो द्वारा उक्त मामले की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों को दी जा चुकी है। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नही हो रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ग्रामो के लोगो के बिजली बिल भी जमा है। उसके बावजूद संबंधित मामले में कार्यवाही नही हो रही है। ग्राम पंचायत मनौर के सरपंच प्रकाश मजूमदार ने भी आवेदन देकर विद्युत आपुर्ती कराये जाने की तत्काल मांग की है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मनौर पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जहां के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह है। जो पूर्व मंत्री भी रह चुके है उसके बावजूद इस प्रकार की स्थिती बनीं हुई है। अधिकारी कर्मचारी आम लोगो की समस्याओं का ध्यान नहीं दे रहें है।

Related Articles

Back to top button