प्रदेश

बालाघाट जिले में शक्कर उद्योग की संभावनाएं, किसान गन्ना बोये तो अतिरिक्त लाभ मिलेगा ;उदय प्रताप सिंह

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ३१ अगस्त ;अभी तक ;  प्रदेश के परिवहन और स्कूल शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह अपने एकदिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। आज सुबह उन्होने सांसद श्रीमती भारती पारधी के निवास पर पार्टी के नेताओं से मुलाकात की ।

जिलाधीश कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा की बालाघाट जिले में विकास की चहुमुखी संभावना है मुख्यमंत्री का लक्ष्य ही है की विकास की दिशा को राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर सहित स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहित करें। जिलाधीश कार्यालय में समीक्षा बैठक में उन्होने शिक्षा उपार्जन एवं अन्य विषयों में चर्चा की उसके बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुये।

पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा की जिले में शक्कर उद्योग की संभावनाएं है किसान गन्ना बोये तो यहां की सिंचाई क्षमता का बेहतर उपयोग होगा और किसानों को अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
उन्होंने स्वीकार किया की धान का कटोरा कहे जाने वाले बालाघाट जिले में धान उर्पाजन के बाद भंडारण की क्षमता में कमी है। जिले में आवश्यकता अनुसार भंडारण की सुविधा नहीं है। इसके लिए वेयर हाउस के बढाये जाने से रोजगार सुलभ होगा और शासन की योजना को लाभ भी मिलेगा।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा की सीएम राइस स्कूल में बस संचालन को लेकर हमने 2 बार टेंडर निकाले लेकिन उसके वांछित परिणाम नही मिले जिसके बाद ही हमने स्थानीय स्तर पर बसों को अनुबंधित करने के बारे में सोचा है।

पत्रकारों की समाज में भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा की यदि पत्रकारिता पारदर्शी हो तो उसकी भूमिका निर्णायक हो जाती है।

बालाघाट जिले में संचालित किये जाने वाले कुछ स्कूलों में फर्जी सीबीएससी की मान्यता के मामले में उन्होंने कहा की स्कूलों पर जुर्माना किया गया लेकिन मान्यता रद्द कर देने से उस स्कूल में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा में अवरोध पैदा होगा लेकिन फर्जी मान्यता के आधार पर स्कूल के संचालन करने पर कार्यवाही किया जाना निश्चित है।

उन्होने बताया की 15 दिनों के अंदर स्कूल शिक्षा विभाग सभी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जांच करेगा और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button