प्रदेश

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मनाया गया शिक्षक दिवस

दीपक शर्मा

पन्ना ५ सितम्बर ;अभी तक ;  शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में दिनांक 05.09.2024 को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्था प्राचार्य श्री अरविंद त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यपर्ण करतें हुए दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना कु. रोशनी, कु. महिमा तथा कु. अलफिज़ा द्वारा की गई। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति इकबाल, कु. निधि तथा कु. सपना द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात् उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा गीत, कविता सहित अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें। जिसमें कु. स्नेहा द्वारा गीत, आशु द्वारा कविता, तथा कु. खुशी द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यार्थियों द्वारा समस्त शिक्षकों का श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एन सी मिस्त्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है। अनुशासन के द्वारा ही आप किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकतें है।

तत्पश्चात देव ब्रत चतुर्वेदी द्वारा गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, राकेश द्विवेदी द्वारा विद्यार्थियों को गुरु का सम्मान करने तथा उत्तम आचरण करने हेतु प्रेरित किया गया। उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव प्रभारी विभागाध्यक्ष द्वारा सभी विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षा पद्धति में डॉ राधाकृष्णन के योगदान को बताते हुये आदर्श शिक्षक तथा आदर्श विद्यार्थियों की चारित्रिक विशेषताओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कु. अलफिया अंजुम तथा रोहित सपेरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के हरीश पाठक, श्रीमती सोनू गोंड, मूलचंद सिंह आर. के. खरे (सेवानिवृत्त) तथा अतिथि व्याख्याता हरगोविंद कुर्मी, कौशल कुमार, संतोष साहू, श्रीमती शायना परवीन, श्रीमति रुचि खरे, सुश्री मोनिका गुप्ता, श्रीमती नीलोफर, अंशुमन रैले, अमित ताम्रकार, सुभाष पांडे, सुरेन्द्र कुशवाहा तथा समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button