प्रदेश
*वडोदरा मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित*
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/08/logo_abhitaknews01-e1721814033238.jpg)
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ सितम्बर ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के आनंद –गोधरा खंड में दोहरीकरण कार्य को देखते हुए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:- गाड़ी संख्या 09131 आनंद गोधरा स्पेशल 11 से 30 सितम्बर, 2024 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09132 गोधरा आनंद स्पेशल 11 से 30 सितम्बर, 2024 तक निरस्त रहेगी। खेमराज मीना
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि
11, 18 एवं 25 सितम्बर, 2024 को वेरावल से चलने वालीगाड़ी संख्या 19319 वरिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर-आनंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी।
15 से 29 सितम्बर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आनंद-गेरतपुर चलेगी।
यात्रीगण ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।