प्रदेश

शिक्षक दिवस पर दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन मंदसौर द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान

महावीर अग्रवाल
 मंदसौर ७ सितम्बर ;अभी तक ;   श्री दिगम्बर जैन फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री प्रदीप कुमारसिंह कासलीवाल की चतुर्थ पूण्य स्मृति में दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन मंदसौर द्वारा ग्रुप के वर्तमान कार्यरत 2 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं 9 पूर्व शिक्षकों का सम्मान शाल, मालाओं द्वारा किया जाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।
                              सर्वप्रथम ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये गये एवं सरस्वती वंदना श्रीमती राजकुमारी जैन द्वारा की गई ।
                             ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर कोटडिया ने बताया कि ग्रुप के वर्तमान में कार्यरत शिक्षक श्रीमती नाजुक दोशी जो कि 40 वर्षो से शासकीय शिक्षण सेवाओं में कार्यरत है एवं वर्तमान में वे शा.मा.वि. दलौदा स्टेशन पर कार्यरत है एवं श्री दिलीपजी जैन भोलिया जो कि 36 वर्षो से शिक्षा क्षेत्र में होकर अपनी सेवाएँ दे रहे है एवं वर्तमान में आप शा.प्रा.वि. राजाखेडी में कार्यरत है. आप दोनों ने शिक्षा क्षेत्र में एवं शासन कि कई योजनाओ में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, आप दोनों को उच्च स्तर के शासकीय अधिकारीयों द्वारा कई बार सम्मानित किया गया है । आपके द्वारा शिक्षित कई विद्यार्थी आज महत्वपूर्ण एवं उच्च पदों पर कार्यरत है. आप वर्तमान में कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहकर समाज की सेवा कर रहे है ।
                            ग्रुप के भूतपूर्व 9 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाकर इन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. इन शिक्षकों द्वारा इनके कार्यकाल में कई विद्यार्थियो एवं लोगों का जीवन स्तर सुधरने में सहायता कि गई. आप सभी को शासन द्वारा कई बार समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. वर्तमान में भी आपके द्वारा बच्चो एवं बड़ो को धार्मिक एवं सामाजिक शिक्षाएं निरंतर रूप से प्रदान कि जा रही है ।
                             कार्यक्रम को श्री राजकुमार गोधा, कोमलप्रकाश जैन पंछी, दीपक कुमार भूता, अध्यक्ष महावीर जैन कोटडिया, जितेन्द्र दोशी, अनिल जैन, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक महावीर प्रकाश अग्रवाल, अरुण हरसोला, के.सी.जैन, नेमीचंद जैन, पं. अरविन्द जैन, विनोद सिंहल आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के सचिव एवं सर्वश्रेठ शिक्षक श्री दिलीप जैन भोलिया ने किया.
                               अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा संस्थान में मध्यप्रदेश राज्य के लिए सीनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्य श्री कोमलप्रकाश जैन पंछी को प्रदेश कार्याध्यक्ष, श्री दिलीप जैन भोलिया को प्रदेश महामंत्री एवं श्री महेन्द्रजी जैन (बोथलालजी) को प्रदेश सरंक्षक मनोनित किये जाने पर दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जाकर अभिनंदन किया गया ।
अन्तर्राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ़ हूमड़ जैन समाज के मप्र/उप्र/छत्तीसगढ़ राज्य के लिए श्री दीपकजी भूता को अध्यक्ष एवं महावीर कोटडिया को मंत्री मनोनित किये जाने पर ग्रुप द्वारा शुभकामनाएँ दी जाकर अभिनंदन किया गया ।
5 सितम्बर को ग्रुप के परामर्शदाता श्री कोमप्रकाश जैन पंछी का जन्मदिन होने पर ग्रुप द्वारा उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया एवं स्वागत कर हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई.
कार्यक्रम के अंत में आभार ग्रुप के कोषाध्यक्ष श्री अशोक दोशी द्वारा माना गया एवं श्री कोमप्रकाशजी जैन परिवार द्वारा सभी को स्वल्पाहार करवाया गया ।

Related Articles

Back to top button