प्रदेश

*वडोदरा मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित*  

महावीर अग्रवाल
मंदसौर  ७ सितम्बर  ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के वडोदरा स्‍टेशन  के लाइन नम्‍बर 5 पर सीसी एप्रन, सेंट्रल ड्रेन, हाइड्रेंट एवं अन्‍य कार्यों के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।  प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
1.       08 से 17 सितम्‍बर तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा पार्सल एक्‍सप्रेसछायापुरी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी से वडोदरा के मध्‍य निरस्‍तर हेगी।
2.       09 से 18 सितम्‍बर तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09320 दाहोद वडोदरा मेमू छायापुरी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी से वडोदरा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
3.       09 से 18 सितम्‍बर तक वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस छायापुरी स्‍टेशन से चलेगी तथा वडोदरा से छायापुरी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
 4.       09 से 18 सितम्‍बर तक वडोदरा से चलने वाली गाडी़ संख्‍या 09317 वडोदरा दाहोद मेमू छायापुरीस्‍टेशन से चलेगी तथा वडोदरा से छायापुरी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 5.       09 से 18 सितम्‍बर तक वडोदरा से चलने वाली गाडी़ संख्‍या 09319 वडोदरा दाहोद मेमू छायापुरी स्‍टेशन से चलेगी तथा वडोदरा से छायापुरी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

Related Articles

Back to top button