प्रदेश

देश के सभी संसाधनों पर पहला हक आम आदमी का, किसानों के हक की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी – जीतू पटवारी

महावीर अग्रवाल
मंदसौर  ११ सप्तम्बर ;अभी तक ;   जिले के साठखेड़ा गांव में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सबसे पहले जय जवान जय किसान का नारा दे कर उद्बोधन की शुरुआत की । श्री पटवारी ने कहा देश के  संसाधनों पर पहला हक आम आदमी का है पूंजी पतियों का नही । जवान देश की रक्षा करता है किसान देश का पेट भरता है ।पर देश की भाजपा सरकार ने अग्नि वीर योजना ला कर सेना को कमजोर किया वहीं किसानों  की फसलों को  एमएसपी पर न खरीद  किसानों की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया । प्रदेश सरकार को 6000 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन खरीदनी होगी । गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल सरकार खरीदे वही धान की फसल 3100 रुपए प्रति क्विंटल भी सरकार खरीदे l
                                       श्री पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया की वह देश में लोगो को  बाटने की राजनीति करती हे कौर कांग्रेस पार्टी देश जोड़ने का काम करती हे। स्वागत भाषण जिला कांग्रेस अध्यक्ष व मंदसौर विधायक विपिन जैन ने दिया श्री जैन ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की भाजपा के समय किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है l इस जनसभा में आए किसानों की बड़ी तादाद बता रही हे की कांग्रेस पार्टी किसानों के हक की लड़ाई सही लड़ रही हे l श्री जैन ने आगे कहा की जब तक किसानों की फसल का सही दाम नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी लड़ाई जारी रखेगी l
                                      सभा को पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन,मंदसौर लोक सभा प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर,विधायक गण में आरिफ मसूद,महेश परमार,दिनेश जैन बॉस के साथ ही कई कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित किया ।
                                      इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  का 8 लेंन सड़क पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया । और वहां से श्री पटवारी सेकडो वाहनों के काफिले के साथ रैली के रूप में लदुना,सीतामऊ, बसई मेलखेड़ा होते हुए गांव देवरिया पहुंच कर किसान कमलेश पाटीदार से मिले और उस खेत पर भी गए जहा कमलेश पाटीदार ने सोयाबीन की अफलन की वजह से कई बीघा जमीन हांक दी थी l  इस दौरान श्री पाटीदार और वह वहां मौजूद किसानों ने श्री पटवारी के समक्ष खेती करने  में आ रही अपनी समस्याएं  को रखा श्री पटवारी ने  कहा की मे तुम्हारी आवाज को और बुलंद कर तेज धार देने आया हूं l श्री पटवारी खुद ट्रैक्टर चला कर  देवरिया गांव से सेकडो की संख्या में ट्रैक्टर रैली के साथ सभा स्थल गांव साठखेड़ा पहुंचे l इस से पहले जगह-जगह श्री पटवारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया पूरे रास्ते भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच लगा रखे थे l कल नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया से  नदी में बह गए परिवार के मोरखेड़ा गांव जा कर  शोक संवेदना व्यक्त की । श्री पटवारी के साथ मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन, लोकसभा प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर, भोपाल से आए विधायक आरिफ मसूद,तराना विधायक महेश परमार, महिदपुर विधायक दिनेश बॉस सैलाना पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत साथ थे l इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती
                                     विधानसभा प्रत्याशी रहे सर्वश्री राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया,वीरेंद्र सिंह सोलंकी,महेंद्र सिंह गुर्जर,समंदर पटेल,हर्ष विजय गहलोत,राजेश रघुवंशी जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री ओम सिंह भाटी,गिरीश वर्मा,रामेश्वर जामलिया,अशोक रैकवार,तरुण खींची,राजनारायण लाड़, जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा,सुरेश शर्मा,सुनील बसेर,अंजू तिवारी, इस्टा भाचावत, लियाकत मेव,ब्रम्मानंद पाटीदार,भोपाल सिंह सोलंकी, भुवनेश्वर सिंह,संजय वर्मा,मंजीत सिंह टुटेजा, जगदीश कोठारी,परमेश्वर पाटीदार,संग्राम सिंह कुरावन,वहिद जैदी,ललित चंदेल,किशन सिंह पावटी,तुलसीराम पाटीदार, असगर मेव,दुल्हे सिंह दसोरिया,जगदीश मेहता,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण में सर्वश्री भवानी शंकर धाकड़,सुरेश पाटीदार ,कमलेश जायसवाल,कृपाल सिंह, सोलंकी, वीरेंद्र सिंह हाड़ा,करण सिंह,अनिल शर्मा,गोपाल विश्वकर्मा, ईश्वर धाकड़,विकास दशोरा,इसके साथ ही इस अवसर पर यूसुफ कडप्पा, मंगेश सिंघई, विजय पाटीदार ,शिव भानपीया,महेश पाटीदार,दीपक सिंह गुर्जर,विनय राजोरिया,बद्रीलाल धाकड़, डी पी धाकड़,तरुण बाहेती,राजकुमार कुमावत, हनुमंत सिंह राठौड़, दीपू सेन,राहुल जैन, मनीष मेहर, विनोद पटेल ,ऋतिक पटेल,प्रीतम पंचोली,साजिया खान आदि कई कार्यकर्ता ने  इस अवसर पर अपनी सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री मंजीत सिंह टूटेजा ने किया व आभार कांग्रेस नेता ललित चंदेल ने माना l

Related Articles

Back to top button