प्रदेश

मुरैना के पगारा डैम में पांच युवक डूबेः दो की मौत, तीसरे का शव खोजनै चल रहा रेस्क्यू

देवेश शर्मा
मुरैना ।मप्र। 11 सितम्बर ;अभी तक ;  मुरैना जिले के पगारा डैम में पांच युवक डूब गए। इसमें से दो युवकों को बचा लिया गया है और दो युवकों की लाश बरामद कर ली गई गई है। एक युवक की लाश अभी गायब है, उसे खोजने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। घटना बुधवार की साम की है।
एसडीओपी जौरा एनसीआर बघेल ने आज यहां बताया कि मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में स्थित पगारा डैम बुधवार को हुई झमाझम तेज बारिश के कारण डैम में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया। बुधवार साम कुशवाहा समाज के पांच युवक पगारा डैम से ऊपर बने एक मंदिर में पूजा करने के लिए गए हुए थे। इन लोगों के नाम श्रीनिवास कुशवाहा पुत्र कंप्यूटर कुशवाहा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बूटा का पूरा,झोड़ पंचायत, दूसरा व्यक्ति अतर सिंह कुशवाहा, निवासी बूटा का पुरा, तीसरा व्यक्ति अवनीश पुत्र लोकेंद्र कुशवाहा, निवासी डांगरिया का पुरा, चौथा व्यक्ति बासु कुशवाहा पुत्र भरत कुशवाह। पांचवें व्यक्ति मुन्ना कुशवाह था,जिसे हाल में ही बचा लिया गया था। उन्होंने बताया कि पूजा करने के बाद वह सभी लोग पगारा डेम में नहाने लगे। नहाने के दौरान पांचो युवक पानी के तेज बहाव के बीच पहुंच गए। तेज बहाव के कारण उनके पैर उखड़ गए। पैर उखड़ते ही वह पानी के तेज बहाव में बहने लगे। उन्होंने बताया कि पानी के तेज बहाव में बहने पर नहाने वाले पांचो लोगों में चीख पुकार मच गई। चीज पुकार मचते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर एक व्यक्ति को मौके पर बचा लिया। चार लोग पानी में डूब गए। उन्होंने बताया कि दो लोगों की लाश मिल चुकी है। उनके नाम श्रीनिवास कुशवाहा तथा अवनीश कुशवाहा। एक अन्य व्यक्ति वासु कुशवाहा की लाश का अभी तक पता नहीं चल सका है। उसकी लाश को खोजने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। एसडीओ पी ने बताया कि डेम में डूबे दो लोगों की लाश बरामद कर ली है, उनका पीएम कर जा रहा है।

Related Articles

Back to top button