प्रदेश

गोचर, शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ को दिया ज्ञापन

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १२ सितम्बर ;अभी तक ;   शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे राज्य प्रमुख व श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद के संस्थापक सुनील शर्मा के नेतृत्व में तितरोद से पैदल चलकर ढोल डीजे हजारों गो भक्तों के साथ भगवा पताका हाथों में लेते हुए गौमाता के जय घोष के नारे लगाते हुए। सीतामऊ तहसील कार्यालय पहुंचक शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला मंदसौर, व श्री गोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को पांच सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में शासकीय, गौचर भूमि से भू माफियाओं का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद का रजिस्ट्रेशन किया जाए, गरोठ तहसील के गांव रलायती की हताई गांव की गौशाला का भी रजिस्ट्रेशन किया जाए। वह गौशाला की जमीन की माधव सेवा समिति के नाम रजिस्ट्री कराई जाए। अन्नदाता किसानों के सोयाबीन का भाव 6000 से ऊपर किया जाए ,प्रदेश में चीन के लहसुन का आयात तत्काल रोका जाए  .

,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अगुवाई करने वालो में शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद के अध्यक्ष अरविंद जी पाटीदार, श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला (हांडिया बाग )अध्यक्ष सीतामऊ  संजय जी जाट (लाला भाई) अध्यक, युवा सेना जिला प्रमुख विकास सूर्यवंशी महिला गाड़ी सी जिला प्रमुख श्यामा देवी नायक  शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख केशुराम बैरागी आईटी सेल संभाग अध्यक्ष शैलेंद्र विश्वकर्मा, युवा शिवसेना जिला प्रभारी पंडित दीपक जोशी जिला उप प्रमुख दिनेश विश्वकमार्, जिला कमांडो राम सिंह, तूफान सिंह, बबलू सूर्यवंशी, राहुल राव, दीपक, विनोद पाटीदार, खुमान सिंह सहित सैकड़ो गौ भक्त शिव सैनिक उपस्थित थे, यह जानकारी मिडिया प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़ ने दी।

Related Articles

Back to top button