प्रदेश

आराधना भवन श्रीसंघ के द्वारा पंचाहिका महोत्सव प्रारंभ 15 का जुलूस निकलेगा, तपस्वियों का  बहुमान होगा

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १२ सितम्बर ;अभी तक ;   प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आराधना भवन नईआबादी श्रीसंघ के द्वारा पर्युषण पर्व के सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में पंचाहिका (पांच दिवसीय) महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जैन संत पन्यास प्रवर श्री योग रूचि विजयजी म.सा. व साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा मंे पंचाहिका महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। कल गुरूवार को महोत्सव के प्रथम दिवस भगवान श्री शांतिनाथजी का स्नात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। संतश्री की पावन निश्रा में आयोजित इस महोत्सव में श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष सरदारमल धाकड़ सहित कई धर्मालुजन शामिल हुए। विधि कारक के रूप में गौरव जैन ने पूजा की विधि सम्पन्न कराई।

होंगे विविध कार्यक्रम-

श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने बताया कि 13 सितम्बर को प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक परमात्मा का शकस्त अभिषेक होगा। 14 सितम्बर को प्रातः 8.30 से 11 बजे तक  भगवान पार्श्वनाथ के पंच कल्याणक महोत्सव की पूजा होगी। 15 सितम्बर को प्रातः 9 बजे उपरांत आराधना भवन रे श्रीसंघ का विशाल चल समारोह निकलेगा जो कि  नईआबादी के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर पुनः आराधना भवन पहुचेगा। प्रातः 10.30 बजे पर्युषण पर्व सहित चातुर्मास में 8 उपवास या उससे अधिक तप करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया जायेगा। दोप. 12.30 बजे श्रीसंघ से जुड़े परिवारों का सधर्मी स्वामीवात्सल्य होगा। 16 सितम्बर को दोप. 12.39 बजे विजय मुहुर्त से सत्तरभेदी पूजन का आयोजन भी होगा। श्रीसंघ से जुड़े सभी परिवारों से श्रीसंध ने आग्रह किया है कि वे सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर धर्मलाभ लेवेे तथा जिन तपस्वियों ने 8 उपवास या उससे अधिक किये है वे अपने नाम श्रीसंघ को लिखावे।

Related Articles

Back to top button