रेडक्रास जिला चिकित्सालय परिसर में खोलेगा पीएम भारतीय जन औषधि केन्द्र, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे वर्चुवल उद्घाटन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ सितम्बर ;अभी तक ; मंदसौर जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खुलेगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। यह औषधि केन्द्र जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वार संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने संबंधित अधिकारियों और रेडक्रॉस सोसायटी को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र शुरू करने से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।
जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सुबह 10.30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से मंदसौर के जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसके लिए संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। जन औषधि केन्द्र का संचालन भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार दर से कम मूल्य पर जेनरिक दवाएं इस केंद्र पर उपलब्ध होंगी। उत्पाद समूह में 2000 से अधिक दवाइयाँ और 300 से अधिक सर्जिकल आइटम शामिल हैं। जिसका लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की प्रबंध समिति के चेयरमैन प्रीतेश चावला ,वाइस चेयरमैन संजय पोरवाल , राहुल सोनी ट्रेजरार राजेन्द्र अग्रवाल (प्रदेश प्रतिनिधि), राजकुमार गुप्ता (प्रदेश प्रतिनिधि), सुनील बंसल, प्रकाश सिसौदिया, डॉ. प्रितिपाल सिंह राणा, नरेन्द्र कुमार मारू, डॉ. कमलेश कुमावत, राजेश नामदेव, हेमन्त शर्मा, विकास जैन, शैलेन्द्र भंडारी, प्रमोद अरवेंदेकर, चन्द्रशेखर निगम, डॉ. आशीष खिमेसरा, पुष्पेन्द्र भावसार, विजय मेहता, कुलदीप सिंह सिसौदिया ने शुभारंभ पर सभी जनप्रतिनिधियों, समाजिक पदाधिकारियों, संगठनों, मिडिया बंधुओं और नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया।