प्रदेश

राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने दो हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १७ सितम्बर ;अभी तक ;   नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। शासन के नियमों एवं मापदण्ड के अनुसार हितग्राहियों को निरंतर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। मंदसौर नगर में भी हितग्राही इस योजना से लाभान्वित हो रहे है।
                                     कल मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस एवं अनंत चतुर्दशी पर्व के पावन अवसर पर दो हितग्राहियों ने अपने प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराकर उस आवास में गृह प्रवेश किया। वार्ड  क्र. 16 बालागंज क्षेत्र के हितग्राही विद्याबाई पति हरिओम सोलंकी व विष्णु पिता चेनराम खटिक ने कल मंगलवार को अपने गृह में प्रवेश हेतु कार्यक्रम आयोजित किया।
                                              राज्यसभा सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर हितग्राहियों के आमंत्रण पर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में पहुंचे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पिंकी विनय दुबेला ने हितग्राही के निवास पर फिता काटकर व स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर हितग्राही को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के विनय दुबेला, नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, दीपमाला मकवाना, पार्षद दीपक गाजवा, आशीष गौड़, सुनीता भावसार, भाजपा नेता अशोक खिंची पिपलियामंडी, नपा प्रधानमंत्री आवास शाखा के प्रमुख अक्षय जैन, किशोर जाटव, भूपेन्द्र सौलंकी, भोला दिवान भी उपस्थित थे।व

Related Articles

Back to top button