प्रदेश

श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला, अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल द्वारा अन्नत चतुर्दर्शी पर किया अन्नकूट का वितरण

महावीर अग्रवाल

मंदसौर  १८ सितम्बर ;अभी तक ;  17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी के पावन पर्व पर निकलें चल समारोह में श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला राम मोहल्ला, जनकुपूरा, अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल द्वारा  अन्नकूट महोत्सव मनाकर अन्नकूट का वितरण किया गया।

आयोजकों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया गया है। बडी संख्या में श्रद्धालुओं अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। आयोजन रात्रि 8.30 बजे प्रारंभ हुआ जो अल सुबह 4 बजे तक चलता रहा।

इस अवसर पर विशेष रूप से  तीन छत्री बालाजी मंदिर के संत श्री रामकिशोरदास जी मसा, किन्नर गुरू अनिता दीदी, पं विष्णु शर्मा, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, मदनलाल राठौर, भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार,  केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत,  विहिप जिलाध्यक्ष डॉ प्रवीण मंडलोई, विनय दूबेला, अनिल कियावत, वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा, युवा पे्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, संपादक प्रकाश सिसौदिया, कपिल भंडारी, पुलकित पटवा, भानुप्रताप सिसौदिया, दिलीप गर्ग, हेमंत बुलचंदानी, अनूप माहेश्वरी, गोपाल मंडोवरा, उमेश पारिख, बंटी चौहान, बंशी राठौर, अंबालाल चौहान, विनोद जाट, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे जिनका स्वागत श्री गुन्देश्वर महादेव व्यायामशाला और अंकित माहेश्वरी एवं गौरव शर्मा मित्र मंडल ने किया।
इस अवसर पर आयोजक अंकित माहेश्वरी ने बताया कि अनंत चतुर्दर्शी पर आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। पूर्व में रूद्राक्ष वितरण भी इस अवसर पर किये जा चुके है। इस वर्ष अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें बडी संख्या श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
आयोजन में समिति की ओर से सेवा देने वालों में प्रमुख रूप से मोदीजी पानवाले, श्याम पाण्डे, जितेन्द्र चौधरी, दिलीप लक्षकार, शुभम लक्षकार, गोलू डगवार, लाला मकवाना, संदीप लक्षकार, लोकेन्द्र सिंह राठौर, अनिल शिंदे, मितेश भावासार, निर्मल राठौर, योगेश भट, मोनु मुंदडा, गोपाल पांडे, टीटू सोनी मातृशक्ति गीतादेवी लक्षकार, रिंकू शुक्ला, पुष्पलता अंकित माहेश्वरी, हेमलता लक्षकर, नीलू श्याम पाण्डे, आस्था भावसार, आदि थे जिन्होने पूरी रात सराहनीय सेवा दी और भक्तों को पूरे जोश के साथ सुबह तक प्रसाद वितरण करते रहें।
कार्यक्रम का संचालन मनीष भावसार ने किया अंत में आभार अंकित माहेश्वरी ने माना।

Related Articles

Back to top button