प्रदेश
अंडरपास निर्माण हेतु राऊ-टिही खंड में समपार संख्या 2 से आवागमन बंद
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ सितम्बर ;अभी तक ; संरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-टिही खंड में किमी 5/13-14 के मध्य स्थित समपार संख्या 2 के स्थान पर अंडरपास निर्माण किया जाना प्रस्तावित है ।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि समपार संख्या 2 के स्थान पर अंडरपास निर्माण किये जाने के कारण19 सितम्बर, 2024 से अगले 9 माह तक इस समपार से सड़क यातायात बंद रहेगा।
समपार संख्या 2 से आवागमन बंद होने पर इस मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क उपयोगकर्ता मुम्बई-आगरा मार्ग होते हुए रेलवे ब्रिज क्रमांक 11 के कंक्रीट रोड से भेस्लाय गांव/राऊ पीथमपुर मार्ग से बिना किसी परेशानी से आवागमन कर सकते हैं ।