प्रदेश

मुरैना में नकली गुड़ बनाने की फैक्ट्री पकड़ीः खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सील की फैक्ट्री

देवेश शर्मा
मुरैना  22 सितंबर ;अभी तक ;  मुरैना जिले के जौरा रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को छापा मार कार्रवाई की तथा एक नकली गन बनाने की फैक्ट्री को सील कर दिया है।
खाद्य विभाग के अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि गुड़ व्यापारी पुनीत गर्ग द्वारा लंबे समय से नकली गुड़ बनाने का काम किया जा रहा था। इस बात की खबर जब उनको लगी तो उन्होंने तुरंत फैक्ट्री पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली कोड बनाने का सामान तथा नकली गुड़ पकड़ा है।
अवनीश गुप्ता ने बताया कि व्यापारी पुनीत गर्ग के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस भी नहीं है। वह लंबे समय से बिना लाइसेंस के अवैध नकली गुड का उत्पादन कर रहा था।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर बड़ी गंदगी के बीच में नकली गुड़ बनाने का काम चल रहा था। जैसे ही उनके द्वारा छापा मारा गया पूरी फैक्ट्री के कारीगरों में हड़कंप मच गया।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने नकली गुड़ बनाने वाली फैक्ट्री से 25 क्विंटल गुड़, 200 बोरी शक्कर, सहित अन्य सामान बरामद किया है।

 


Related Articles

Back to top button