प्रदेश

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने विभिन्न मुद्दो को लेकर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना २३ सितम्बर ;अभी तक ;  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। जिसमें मुख्य रूप से पेपर लीक कांड के दोषीयों पर कठोर कार्यवाही की जाये। छात्रवृत्ति लोक सेवा गारन्टी अधिनियम मे शामिल किया जाये। फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर कठोर कार्यवाही की जाये। छात्र वृत्ति पोर्टल को सुगम किया जाये। कालेजों में सभी को शिक्षा तथा सभी को प्रवेश मिलें। पसन्द का विषय छात्रो को आवंटित किया जाये। रोजगार मूलक विषयों को शामिल किया जाये। हरिजन आदिवासी छात्रावासो की संख्या बढाई जाये। इन तमाम मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।

उक्त ज्ञापन के दौरान अनेक छात्र शामिल रहें। जिसमें कुलदीप श्रीवास उपाध्यक्ष एनएसयूआई पन्ना, सृजन सिंह, शेखर शिरोत, सूरज कोरी, अखिलेश श्रीवास्तव, अरविन्द्र अरिवार, शिवकुमार प्रजापति, यश राजा, राम गनेश अनुरागी, कौशल राजपूत, प्रान्सू वर्मा, विक्रम कोरी, अनिल कोरी, शुभम मिश्रा, पवन यादव, रवी अहिरवार, सचिन सिंह, राम जी राजपूत, अमन, शरल चौधरी, सचिन अहिरवार आदि।

Related Articles

Back to top button