प्रदेश

शिक्षा विभाग कमजोर बच्चों पर विशेष कार्य करें : कलेक्टर, 30 अक्टूबर तक कोर्स पूर्ण करें

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 24 सितंबर ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल में ऐसे बच्चे जो पढ़ने में कमजोर है, उन पर विशेष तौर पर ध्यान दें। उनका परफॉर्मेंस और बेहतर करें। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर कार्य करें। स्कूल का परफॉर्मेंस बेहतर होना चाहिए। सिलेबस का स्टेटस बनाएं। बेहतर तरीके से पढ़ाने पर कार्य करें। कहां पर बच्चे कम आते हैं, कहां पर टीचर कम जाते हैं, इसकी रिपोर्ट संकुल प्रस्तुत करें। इस संबंध में जानकारी बच्चों से पूछे। संकुल वाइस मास्टर ट्रेनर बनाकर प्रश्न बुकलेट तैयार करें। बुकलेट तैयार होने से विद्यार्थियों में क्रिटिकल थिंकिंग मजबूत होगी। बच्चे प्रश्न को समझे फिर उत्तर लिखे। इस पर कार्य करें। स्कूलों में बच्चों के परीक्षा परिणाम को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक गतिविधियां सुव्यवस्थित संचालित करें।
                                बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, संकुल प्राचार्य,  शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button