प्रदेश

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा 6 अक्टूबर ग्वालियर में खेले जानें वाले भारत बांग्लादेश के बीच जी 20 क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ सितम्बर ;अभी तक ;   शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्य प्रदेश द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में खेले जाने वाले भारत बांग्लादेश के बीच जी20 क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा के आदेशअनुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर ज्ञापन दिया गया।
                                       उसी कड़ी में मंदसौर जिला मुख्यालय पर भी शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ की उपस्थिति में शिवसेना जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया, महिला अघाड़ी सेना जिला प्रमुख श्यामा देवी नायक के नेतृत्व ज्ञापन दिया गया।
                                   ज्ञापन में कहा गया कुछ महीनो पहले बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर भारी अत्याचार हत्याएं दुष्कर्म धर्मांतरण जेसी घटनाएं घटी हैं पूरे भारत का हिंदू समाज उन हिंदुओं के साथ खड़ा है जिनके ऊपर अत्याचार हुआ है और वह बांगलादेश भारत में आकर क्रिकेट मैच खेल रहा है, ओर वे खिलाड़ी जिनके हृदय में भारत के प्रति द्वेषता भरी हुई है उन खिलाड़ियों के साथ और ऐसे देश के साथ हमारे मध्य प्रदेश की धरा ग्वालियर में आकर खेले यह बात हम सभी हिंदुओं व भारतीयों व मध्यप्रदेश वासियों के मन को  आहत कर देने वाली बात है इसी बात से आहत होकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश मंदसौर द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनीधी तहसीलदार मंदसौर को ज्ञापन दिया गया है यदि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कि मांग नही मानी और 6 अक्टुंबरको भारत बांग्लादेश के बीच ज्20 क्रिकेट मैच को रद्द नही किया तो शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश के सभी शिवसेनीको द्वारा ग्वालियर कुच किया जाएगा और इस मैच का बहिष्कार किया जाएगा। शिवसेना यह मैच नहीं होने देगी।
                            ज्ञापन का वाचन शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ द्वारा किया गया। इस मौके पर शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ शिवसेना जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया, महिला गाड़ी जिला प्रमुख श्यामा देवी नायक, शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख केशु भाई बैरागी, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़, पूर्व जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह राजपूत, मुरली मिश्रा, पंकज गौड़, पुखराज जैन, शेलू जेन, मल्हारगढ़ तहसील प्रमुख राजेश राठौर, सहित सैकड़ो मातृ शक्ति व शिवसेनीक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button