प्रदेश

नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने हेतु जिला गरबा मण्डल की बैठक हुई

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर २५ सितम्बर ;अभी तक ;   जिला गरबा मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक कल बालागंज स्थित लोकमान्य तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंदसौर नगर व जिले के गरबा मण्डलों के प्रमुख पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।

बैठक में आगामी नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने व नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे 9 दिवस तक गरबा का आयोजन भव्य रूप से नगर के विभिन्न स्थानों पर परम्परानुसार किया जाये। इस पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी, संयोजक सावन सांखला, पूर्व पार्षद डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, भूपेन्द्र सांखला, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, राजेन्द्र अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र सिंह तोमर वरिष्ठ अभिभाषक भगवानसिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि अनूप माहेश्वरी, पार्षद गोवर्धन कुमावत, पत्रकार अशोक झलोया, संजय भाटी, समाजसेवी नवीन सखलेचा, गोविन्द नागदा, अजीत नाहर, राजूभाई सतीदासानी, श्रीमती अनीता भदौरिया, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, शौंकी ककनानी सहित कई गरबा मण्डलों के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।

बैठक में तय किया गया कि नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए प्रतिवर्षानुसार जहां भी गरबा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी वहां गरबा का आयोजन होगा। गरबा परिसर में फिल्मी व अश्लील गीत नहीं बजाये जायेंगे केवल माताजी की धर्म-आराधना के पारम्परिक गीत संगीत का प्रयोग होगा। गरबा के आयोजन का समय प्रतिवर्ष से निर्धारित रहता है वही रहेगा। इस संबंध में जिला व पुलिस प्रशासन से गरबा मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल जब भी इस संबंध में बैठक होगी। उस बैठक में अपने विचारों से अवगत करायेगा। गरबा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिये गरबा मण्डलों की टीम प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी। इस वर्ष व्यावसायिक गरबे कही नहीं होंगे। गरबा मण्डलों में जो भी बालिकाएं गरबा देने के लिये आती है। उसकी पूरी जानकारी गरबा समिति रखेगी। गरबा मण्डलों में असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं करे, इसके लिये गरबा मण्डलों के पदाधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ पुरी निगाह रखेंगे।
जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी ने कहा कि जिला गरबा मण्डल, प्रशासन व ुपुलिस के साथ तालमेल कर गरबा आयोजन की व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा। गरबा समिति प्रयास करे कि वे रसीद कट्टे में माताजी का फोटो नहीं  लगाये। उपयोग के बाद रसीद में छपी माताजी की तस्वीर की असाधना होती है इससे बचे। गरबा मण्डलों में आरती का जो समय निर्धारित है उस समय पर आरती करे ताकि गरबा समय पर शुरू हो जाये तथा समय पर विराम हो जाये। माता बहने पारम्परिक वेशभूषा में गरबा देवे।
संयोजक श्री सावन सांखला ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर को मॉ अम्बे की तस्वीर भेंट की जायेगी। इसके लिये दिनांक 1 व 2 अक्टूबर को सांखला मार्केट शुक्ला चौक में आवेदन लिये जावेंगे। जिन्हें तस्वीर की आवश्यकता है वे निर्धारित समय पर आवेदन करे। बैठक में डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, अशोक त्रिपाठी, अनिता भदौरिया, कन्हैयालाल सोनगरा, राजेन्द्र अग्रवाल, भगवानसिंह शक्तावत, राजू सतीदासानी, डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर ने भी विचार रखे। आभार कन्हैयालाल सोनगरा ने माना।

Related Articles

Back to top button