प्रदेश

बच्‍चों ने तूलिका से उकेरी स्‍वच्‍छ भारत की तस्‍वीर

महावीर अग्रवाल
 मन्दसौर २५ सितम्बर ;अभी तक ;   स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के तहत 25 सितम्‍बर, 2024 को *स्‍वच्‍छ भारत मिशन* थीम पर ड्राइंगएवं स्‍लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत इंदौर छात्रावास, रतलाम रेलवे स्‍कूल एवं चित्‍तौड़गढ़ हेल्‍थ यूनिट में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इंदौर में 32 रतलाम में 60 एवं चित्‍तौड़गढ़ में 20 बच्‍चे शामिल हुए। बच्‍चों ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन की थीम पर अपने-अपने विचार तूलिका से कागज पर उकेरे। बच्‍चों द्वारा इस विषय पर बनायी गयी ड्राइंग स्‍वच्‍छता के प्रति उनके मन:स्थिति को भी प्रदर्शित करता है कि वे किस तरह स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक हुए हैं।  लोको केयर सेंटर रतलाम में कर्मचारियों द्वारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन की थीम पर स्‍लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
                                      रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम रेलवे कॉलोनी में वरिष्‍ठ मंडल कार्मिक अधिकारी,वरिष्‍ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में डोर टू डोर कैंपेन कर, स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉलोनी निवासियों को स्‍वच्‍छता से होने वाले फायदों से भी अवगत कराया गया। सिविल डिफेंस टीम एवं स्‍काउट गाइड द्वारा नुक्‍कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button