प्रदेश

रघुवंशी कालोनी में लगें टावर को हटाने लगातार आवेदन देने के बावजूद नही हो रही कार्यवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

दीपक शर्मा

पन्ना २६ सितम्बर ;अभी तक ;  नगर के वार्ड क्रमांक 12 रघुवंशी कालोनी छंगे राजा पेट्रोल पंप के पीछे दूर संचार विभाग का टावर लगा हुआ है, उक्त टावर के नीचे लगातार पानी जमा होता है, जिससे टावर की स्थिती जर जर है तथा आंधी तुफान आने पर उक्त टावर कभी भी गिर सकता है, तथा उक्त टावर के करीब से बिजली का तार भी निकला हुआ है जिससे करेंट फैलनी की संभावना भी बनी रहती है तथा बृहद रूप में जन धन की हानी हो सकती है।

उक्त संबंध में बगल मे रहने वाले चन्दा उर्मलिया के द्वारा जिला कलेक्टर तथा बीएसएनएल विभाग के अधिकारीयों के नाम अनेको बार आवेदन दिये है। परन्तु उक्त मामले मे कोई कार्यवाही नही की गई है। श्रीमती चन्दा उर्मलिया ने कहा कि हमारे परिवार मे कोई व्यक्ति नही है, हम लोग बच्चो के साथ निवास करते है। हमेशा टावर गिरने का डर बना रहता है, साथ ही बिजली का तार एवं केवल भी लटक रहे है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बिजली विभाग तथा दूर संचार विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उक्त कालोनी मे जल निकासी के लिए नालीयां नही बनाई गई है। जिससे पानी भरा रहता है, तथा उसी स्थान पर भारी मात्रा में पानी एकत्रित होता है। जिससे टावर के नीचे का वेश भी पूरी तरह से खराब हो गया है। कभी भी गिर सकता है, स्थानीय लोगो ने तत्काल उक्त टावर को हटाये जाने की मांग की है। क्योकि कभी भी उक्त दूर संचार विभाग के टावर से दुर्घटना हो सकती है।

Related Articles

Back to top button