प्रदेश

सटोरियों को संरक्षण देने के मामले में थाना प्रभारी सहित पांच निलंबित

दीपक शर्मा

पन्ना ४ अक्टूबर ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक पन्ना एस साई कृष्ण थोटा अपनी कार्यवाही के लिए जाने जाते है, उनके द्वारा लापरवाही करने वाले थाना प्रभारीयों तथा पुलिस जवानो के साथ लगातार समय समय पर कार्यवाही की है।

इसी प्रकार विगत दिवस सलेहा थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने के संबंध मे लगातार सूचनाए मिल रही थी, जिसको लेकर उन्होने एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के नेत्रत्व में एक टीम गठित कर सलेहा में चल रहें सट्टा खिलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थें। पुलिस टीम द्वारा सलेहा कस्वा मे तीन स्थानो में कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया था तथा संबंधितो से राशि भी बरामद की गई थी। जिससे यह सिद्ध हो गया था कि थाना प्रभारी तथा पुलिस स्टाप के संरक्षण में सलेहा नगर में सट्टा का कारोबार चल रहा है।

मामले की रिपोर्ट एसडीओपी द्वारा प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री थोटा नें तत्काल बड़ा निर्णय लेते हुए थाना प्रभारी सरिता तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक संतोष श्रीवास तथा आरक्षक दीपक सोनकिया की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया है एवं सभी पुलिस कर्मीयों को लाईन अटैच किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त सट्टा कारोबार थाना मुख्यालय से लगे हुए क्षेत्र मे ही चल रहा था। तथा सलेहा थाना में अनिल सिंह राजपूत को तत्काल थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। तथा अनिल सिंह राजपूत द्वारा तत्काल प्रभार भी ग्रहण कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button