प्रदेश

गुपचुप तरीके से सकरिया एयरपोर्ट का हो गया शुभारंभ, नेताओं को नही लगीं कानोकार, खबर श्रेय न मिलने से हुए भारी परेशान

दीपक शर्मा

पन्ना ६ अक्टूबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले के सकरिया एयरपोर्ट का शुभारंभ नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर किया गया। इस ऐतिहासिक एयरपोर्ट को 99 साल की लीज पर रुद्र प्रताप सिंह को दिया गया है, जिनके पास लगभग 200 निजी प्लेन होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार,मंत्रोच्चार और पूजन के साथ एयरपोर्ट पर अपने निजी प्लेन की लैंडिंग कर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह समारोह बहुत सादगी के साथ आयोजित किया गया, जिसमें केवल 5 से 6 लोग ही उपस्थित थे।

सकरिया एयरपोर्ट पन्ना जिले का ऐतिहासिक एयरपोर्ट है, जो आजादी से पहले भी कार्यरत था। उस समय यहाँ पर विमान आते-जाते थे, परंतु बाद में इसे बंद कर दिया गया। पन्ना के लोग वर्षों से इस एयरपोर्ट को पुनः चालू करने की मांग कर रहे थे। सरकार द्वारा रुद्र प्रताप सिंह को 99 साल की लीज पर एयरपोर्ट सौंपे जाने के बाद, अब यहां से बड़े विमानों के संचालन की संभावनाएँ भी बढ़ गई हैं। शुभारंभ के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए हैं। पहले भी सकरिया एयरपोर्ट को लेकर कुछ विवाद सामने आए थे। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय किसी प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि की मौजूदगी न होना, लोगों में शंका उत्पन्न कर रहा है।

इतिहास की बात करें तो, सकरिया एयरपोर्ट पर पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई राजाओं-महाराजाओं के विमानों की लैंडिंग हुई है। अब एक बार फिर से इसे चालू किया गया है, जिससे पन्ना के लोगों में उत्साह है। आने वाले समय में यहां पर एक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा, जहां विमान उड़ाने की शिक्षा दी जाएगी। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस एयरपोर्ट के पुनः प्रारंभ होने से पन्ना जिले का गौरव बढ़ेगा और स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम की जानकारी लगने पर सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम मे शामिल न किये जाने तथा श्रेय न मिलने के कारण भारी परेशान होने की चर्चाए भी सुनी जा रही है। क्योकि सत्ताधारी जन प्रतिनिधि हर जगह अपना ठप्पा लगाना चाहते है।

Related Articles

Back to top button