प्रदेश

गरीबी हटाओं योजना नें बदल दी मलखान की किस्मत, आंवला, मुरब्बा से कमा रहा लाखों

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अक्टूबर ;अभी तक ;  अजयगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम बनहरी खुर्द निवासी 42 वर्षीय मलखान सिंह राजगोंड एक किसान है, उनके द्वारा गरीबी हटाओं योजना के तहत कूप निर्माण कराया गया था उसी कूप निर्माण के चलते उनकी किस्मत बदल गई तथा वह उक्त कूप निर्माण से खेती के साथ साथ अन्य कार्य भी कर रहें है।

ज्ञात हो कि मलखान ने बताया कि जब से होस सम्भाला एवं 2002 में समर्थन संस्था से जुड़कर डीपीआईपी योजना का लाभ लिया एक कुऑं बनवाया वह कुऑं इनके लिये बरदान साबित हो गया। मलखान सिंह के पास 8 एकड़ की अपनी जमीन है। उक्त कूप से वह अपनी तथा चाचा लोगो की जमीन भी सिचित करते है एवं पौधारोण के सौकीन है। आज खेती, फलदार पौधे एवं मुरब्बा निमार्ण कर 3 से 4 लाख रूपये कमा रहे है।

मलखान सिंह नें संघर्ष की कहानी सुनाते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा चलाई गई ’’गरीबी हटाओ योजना से हमारे गांव के अनेक परिवार आज भी खुशहाल है। बकरी पालन, भैस पालन एवं कूप निर्माण, बांध निमार्ण से पानी की कोई कमी नही रह गई है। समर्थन जैसी संस्था द्वारा लगातार जागरूकता का काम किया जा रहा है। हम सब मिलकर काम कर रहे है। भविष्य में हमारा गांव गरीबी मुक्त हो जायेगा। शासन की योजना का लाभ जमीन तक पहुचेगा तो हम सब मिलकर गांव को गरीबी मुक्त कर देगे। पिछले वर्ष ढाई क्विंटल मुरब्बा बनाया था 200 रू किलो के भाव से बिक गया। इस वर्ष और अधिक मुरब्बा बनाने का प्लान है। अपने खेते के ऑंवले से मुरब्बे की शुरूआत की है अब लोगो का आंवला भी खरीद रहे है। मलखान ने कहा की व्यक्ति को महनत और ईमानदारी से काम करना चाहिये गरीबी अपने आप दूर होगी वह कोई दूर नही करेगा अपने को मेहनत करना होगा।

Related Articles

Back to top button